सरकार ने चालू वित्तवर्ष की पहली छमाही के कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का आंकड़ा दिया है
इसमें राज्यवार आंकड़े देकर बताया है कि किस राज्य में सबसे ज्यादा एफडीआई आया है.
देश में अप्रैल-सितंबर तक सबसे ज्यादा 1,13,236 करोड़ एफडीआई महाराष्ट्र में आया.
इस मामले में दूसरे पायदान पर मौजूद गुजरात को 33,060 करोड़ का एफडीआई मिला.
दक्षिणी राज्य कर्नाटक तीसरे पायदान पर है, जिसे 29,597 करोड़ विदेशी निवेश किया है
राजधानी दिल्ली भी 26,807 करोड़ प्रत्येक्ष निवेश के साथ चौथे पायदान पर है
तमिलनाडु भी विदेशी निवेश के मामले में पांचवें स्थान पर रहा, जिसे 13, 553 करोड़ मिले
तेलंगाना में पहली छमाही के दौरान 12,865 करोड़ का एफडीआई आया, जो 6वां नंबर है.
हरियाणा भी टॉप 10 में शामिल रहा और 10,974 करोड़ का विदेशी निवेश किया है.