इस राज्य में है सबसे ज्यादा विदेशी निवेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस राज्य में है सबसे ज्यादा विदेशी निवेश

विदेशी निवेश के मामले में इस राज्य ने मारी बाजी

invest2

सरकार ने चालू वित्तवर्ष की पहली छमाही के कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का आंकड़ा दिया है

invest3

इसमें राज्यवार आंकड़े देकर बताया है कि किस राज्य में सबसे ज्यादा एफडीआई आया है.

invest4

देश में अप्रैल-सितंबर तक सबसे ज्यादा 1,13,236 करोड़ एफडीआई महाराष्ट्र में आया.

stock3

इस मामले में दूसरे पायदान पर मौजूद गुजरात को 33,060 करोड़ का एफडीआई मिला.

invest5

दक्षिणी राज्य कर्नाटक तीसरे पायदान पर है, जिसे 29,597 करोड़ विदेशी निवेश किया है

invest6

राजधानी दिल्ली भी 26,807 करोड़ प्रत्येक्ष निवेश के साथ चौथे पायदान पर है

invest7

तमिलनाडु भी विदेशी निवेश के मामले में पांचवें स्थान पर रहा, जिसे 13, 553 करोड़ मिले

stock4

तेलंगाना में पहली छमाही के दौरान 12,865 करोड़ का एफडीआई आया, जो 6वां नंबर है.

stock1

हरियाणा भी टॉप 10 में शामिल रहा और 10,974 करोड़ का विदेशी निवेश किया है.

stock8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।