LIC का ये प्लान साबित होगा शानदार, हर महीने मिलेगी 20 हजार पेंशन! जानें पूरी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

LIC का ये प्लान साबित होगा शानदार, हर महीने मिलेगी 20 हजार पेंशन! जानें पूरी जानकारी

देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने ग्राहकों के लिए कई

देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की योजनाओं को लाती रहती है। ऐसे में अगर आप रिटायरमेंट को लेकर चिंतित है तो मत होइए, क्योंकि यहां पर हम आपको एक बेहतरीन प्लान के बारे में बताने जा रहे है। अगर बैंक खाते मे पैसा होते हुए भी इसी सोच में पड़े हैं कि काश किसी पेंशन का इंतजाम हो जाता तो ये खबर आपके ही लिए है।   
हर महीने 20 हजार की पेंशन पक्की 
एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी आई है, जिसमें एक बड़ी राशि जमा करनी होगी और उसके बदले में हर महीने 20,000 रुपये की पेंशन पक्की। इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें पॉलिसीधारक को पॉलिसी लेते वक्त ही इस बात की जानकारी दी जाती है कि उसे पूरे जीवन कितनी पेंशन मिलेगी। इस स्कीम में आप खुद के लिए या परिवार के सदस्य के लिए तुरंत निवेश कर सकते हैं।  
इस तरह से मिलेगी जीवनभर पेंशन 
LIC वैसे तो ग्राहकों को कई तरह के इंश्योरेंस प्लान ऑफर करती ही रहती है। इसी में से एलआईसी (LIC) की एक पॉलिसी है जीवन अक्षय (Jeevan Akshay)। इसमें एकमुश्त पैसा जमा करने पर आजीवन पेंशन मिलती है। इस पॉलिसी की खासियत यह है कि इसमें पॉलिसीधारक को पॉलिसी लेते वक्त ही पता चल जाता है कि कितनी पेंशन आएगी। 
1652519597 lic2
इस पॉलिसी में निवेश पर आप चाहें तो पेंशन सालाना, छमाही, तिमाही या फिर हर महीने ही लेने का विकल्प चुन सकते है। इस स्कीम में दूसरे भी कई फायदे हैं। आपके निवेश करते ही पॉलिसी जारी होती है, उसके तीन महीने बाद आप इसक एवज में लोन की सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं। इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है।  
जानें सारे विकल्प 
ये एक तरह से सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी पॉलिसी कही जाती है, जिसमें कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होता है। अगर आप 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 12,000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी। पॉलिसी को 35 से लेकर 85 साल के लोग जब चाहें तब ले सकते हैं। एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी भी ले सकते हैं। पेंशन पाने के यहां पर 10 अलग-अलग विकल्प दिए जाते हैं।  
एलआईसी की Jeevan Akshay-VII पॉलिसी में आपको कुल 10 विकल्प दिए जाएंगे। एक विकल्प है, जिसमें आपको एक ही प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। आप हर महीने ये पेंशन चाहते हैं तो आपको प्रति महीने वाला विकल्प ही चुनना होगा। पूरी बारीकी से लगाई गई गणित के मुताबिक 20,000 रुपये हर महीने पेंशन पाने के लिए आपको एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा। आपकी मासिक पेंशन 20,967 रुपये होगी।  
अपने भविष्य को बनाएं सुरक्षित 
वहीं, आपको अपनी आगे की जिंदगी काटने के लिए जितनी पेंशन की जरूरत हो उस हिसाब से दिए गए विकल्पों में से अपने लिए विकल्प का चुनाव करें और उसी आधार पर जरूरत के मुताबिक रकम निवेश करेंगे तो मोटी पेंशन का विकल्प खुल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।