ये है एलआईसी जमा कराने वालों के लिए खुशखबरी , यह काम करना पड़ेगा नए साल में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये है एलआईसी जमा कराने वालों के लिए खुशखबरी , यह काम करना पड़ेगा नए साल में

NULL

भारतीय जिंदगी बीमा निगम (एलआईसी) की जितनी भी पॉलिसी हैं उनमें 1 जनवरी से आधार कार्ड, पैन कार्ड व फॉर्म-60 अपडेट कराना बहुत ही जरूरी हो गया है। सरकार ने इन सब को अपडेट कराने के लिए निर्देश दे दिए हैं।

LIC

एलआईसी ने इस मामले में अपने जितने भी पॉलिसी के धारक हैं उन्हें इस बारे में सूचना दे दी है। यह जो नई व्यवस्था वह 1 जनवरी 2018 लागू में मानी जाएगी।

Aadhar card

एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पीके सक्सेना ने कहा है कि बीमाधारकों को एक निश्चित फॉर्म पर आधार कार्ड, पैन कार्ड व फॉर्म-60 को पॉलिसी में लिंक करने के लिए सहमति देनी होगी। तभी यह नियम लागू होगा।

Pan Card

ऐसी भी सूचना एलआईसी की तरफ से आई है कि पॉलिसी धारक अपनी पूरी अपडेशन एलआईसी की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं वह घर बैठे ही औनलाइन पर यह सारी अपनी अपडेशन कर सकते हैं।

online

वरिष्ठ मंडली प्रबंधक पीके सक्सेना ने बताया है कि वर्तमान में गिरती बैंक ब्याज दरों को देखते हुए एलआईसी की पेंशन योजना जिंदगी अक्षय-6 में पेंशन ब्याज दर 6.87 फीसदी से 22.38 फीसदी वार्षिक विभिन्न विकल्पों के साथ आजीवन देय है।

money

ऐसा भी कहा जा रहा है कि आप एक साल बाद अस्वस्थता के आधार पर अपना पैसा भी वापस नहीं लिया जा सकता है। एलआईसी की यह योजना 30 साल से 100 साल की आयु तक उपलब्ध है।

Aadhar

 जिसमें न्यूनतम निवेश एक लाख रुपए (अधिकतम की कोई सीमा नहीं) किया जा सकता है।

work

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।