Amazon-Flipkart को टक्कर देने आया ये सरकारी ऐप, मिलता है सस्ता सामान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Amazon-Flipkart को टक्कर देने आया ये सरकारी ऐप, मिलता है सस्ता सामान

Amazon-Flipkart को टक्कर देने आया सरकारी ऐप ONDC

इस समय भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है। हर कोई अपना समय बचाने के लिए ऑनलाइन ही सामन खरीदने लगे है। इन ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म से लोगों का लाइफस्टाइल काफी आसान हो गया है। इस समय Amazon और Flipkart कफी फैमस है। लेकिन अब इन दोनों ऐप को पीछे छोड़ ये सरकारी ऐप आगे निकल रहा है। ONDC सरकार समर्थित ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है, जिसकी पॉपुलेरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सरकार ने कहा कि उसके ई-कॉमर्स मंच ओएनडीसी से अबतक 7 लाख से अधिक सेलर और सर्विस प्रोवाइडर जुड़ गए हैं।

navbharat times

Amazon-Flipkart से आगे आया ONDC

ऑनलाइन शॉपिंग और फूड डिलीवरी के लिए हम अक्सर Amazon-Flipkart और जोमैटो व स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म पर जाते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इनसे भी सस्ता एक सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां से ग्रॉसरी, गैजेट्स से लेकर खाना तक ऑर्डर किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं सरकार समर्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ONDC की, जिसकी लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सरकार ने कहा कि उसके ई-कॉमर्स मंच ओएनडीसी से अब तक 7 लाख से अधिक विक्रेता और सेवा प्रदाता जुड़ चुके हैं। सरकार समर्थित पहल ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ONDC) की शुरुआत वर्ष 2021 में की गई थी। इसे मुख्य रूप से छोटे विक्रेताओं की डिजिटल कॉमर्स तक पहुंच आसान बनाने के लिए स्थापित किया गया था।

esakal2021 0724e9a7d6 a92b 40ed be0d f2187419c52aOnlineshop

छोटे कारोबारियों के लिए मददगार ONDC

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ONDC ने छोटे व्यवसायों को मजबूत बनाने और ई-कॉमर्स में बदलाव लाने में मदद की है। प्रधानमंत्री ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पिछले तीन वर्षों में इस मंच ने छोटे व्यवसायों के लिए समान अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त किया है।

ई-कॉमर्स में क्रांति लाने में योगदान

मोदी ने कहा, ‘‘ONDC ने छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने और ई-कॉमर्स में क्रांति लाने में योगदान दिया है। इस तरह यह वृद्धि और समृद्धि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।’’ गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पिछले तीन वर्षों में इस मंच ने नेटवर्क पर छोटे उद्यमों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।