करोड़ों का चूना लगा रातों-रात गायब हुई दुबई की ये कंपनी, भारतीय इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा नुकसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करोड़ों का चूना लगा रातों-रात गायब हुई दुबई की ये कंपनी, भारतीय इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा नुकसान

दुबई की कंपनी ने भारतीय निवेशकों को दिया बड़ा झटका

दुबई की ‘गल्फ फर्स्ट कमर्शियल ब्रोकर्स’ कंपनी ने भारतीय निवेशकों को करोड़ों का चूना लगाया और रातों-रात गायब हो गई। इस कंपनी ने फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर लोगों को ठगा। केरल के निवेशकों को सबसे अधिक नुकसान हुआ, और पुलिस ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Dubai news: दुबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. यहा एक ब्रोकरेज कंपनी “गल्फ फर्स्ट कमर्शियल ब्रोकर्स” अचानक लापता हो गई. इस कंपनी ने सैकड़ों निवेशकों से विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) में निवेश कराने के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले और फिर रातों रात अचानक ऑफिस खाली छोड़कर फरार हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने दुबई के बिजनेस बे इलाके के कैपिटल गोल्डन टॉवर में दो ऑफिस खोल रखे थे. यहां लगभग 40 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनका काम था फोन कॉल्स के जरिए लोगों को फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश के लिए राज़ी करना. कॉल्स पर भरोसा करने वाले निवेशकों को ‘सुरक्षित और भारी रिटर्न’ का वादा किया गया. लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो वहां सिर्फ खाली कुर्सियां, टूटी-फूटी वायरिंग और धूल से ढके फर्श मिले.

केरल के निवेशकों को भारी नुकसान

इस ठगी का सबसे ज़्यादा असर भारतीय निवेशकों पर पड़ा, खासकर केरल से जुड़े लोगों पर. मोहम्मद और फैयाज पॉयल नाम के दो भाइयों ने इस कंपनी में करीब 75,000 डॉलर (लगभग 62 लाख रुपये) लगाए थे. मोहम्मद ने बताया कि जब उन्होंने खुद कंपनी के ऑफिस जाकर सच्चाई जाननी चाही, तो वहां कोई नहीं मिला. “हमने हर संपर्क नंबर पर कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया. ऐसा लग रहा था जैसे ये कंपनी कभी थी ही नहीं,”

फॉक्सकॉन ने भारत में 1.5 बिलियन डॉलर के अतिरिक्त निवेश करने की योजना बनाई

“सिग्मा-वन कैपिटल” के जरिए भी हुआ निवेश

वहीं एक अन्य भारतीय निवेशक, संजीव, ने जानकारी दी कि कंपनी ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म “सिग्मा-वन कैपिटल” के माध्यम से भी निवेश कराए. लेकिन बाद में सामने आया कि यह प्लेटफॉर्म किसी आधिकारिक वित्तीय संस्था से अधिकृत नहीं था.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

दुबई पुलिस ने अब “गल्फ फर्स्ट कमर्शियल ब्रोकर्स” और “सिग्मा-वन कैपिटल” दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू हो चुकी है. जांच में सामने आया है कि “सिग्मा-वन कैपिटल” ने खुद को सेंट लूसिया (कैरेबियन द्वीप) में रजिस्टर्ड दिखाया था और बुर दुबई के मूसल्ला टॉवर में अपना ऑफिस बताया था.

लेकिन जब अधिकारी वहां पहुंचे, तो ऐसा कोई ऑफिस अस्तित्व में नहीं मिला. साथ ही, इस कंपनी का न तो DFSA (दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी) और न ही SCA (सिक्योरिटीज एंड कमोडिटीज अथॉरिटी) से कोई लाइसेंस था.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे फर्जीवाड़े

यह घटना दुबई में पहले सामने आए फर्जी निवेश घोटालों जैसे “डटएफएक्स” और “ईवीएम प्राइम” से काफी मिलती-जुलती है. इन मामलों में भी निवेशकों को कोल्ड कॉल्स के जरिए आकर्षक रिटर्न का लालच दिया गया था. कुछ लोगों ने तो क्रेडिट कार्ड से उधार लेकर निवेश किया, तो कुछ ने अपनी पूरी जमा-पूंजी गंवा दी.

अब इन निवेशकों के पास सिर्फ एक ही रास्ता बचा है, पुलिस और सरकारी एजेंसियों से न्याय की गुहार लगाना. वे लगातार शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।