यह बिजनेसमैन बना अंबानियों का पड़ोसी,खरीदा 125करोड़ का घर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह बिजनेसमैन बना अंबानियों का पड़ोसी,खरीदा 125करोड़ का घर

NULL

आजकल मुंबई के एक बिजनेसमैन खुब चर्चा मेें बने हुए हैं क्योंकि उन्होंने मुकेश अंबानी के घर के साथ ही अपना घर ले लिया है। इस बिजनेसमैन को नाम देवेन मेहता है ।

1 51

मुकेश अंबानी के आलीशन बंगले के साथ देवेन मेहता ने एंटीलिया के बराबर में अल्टामाउंट रोड स्थित लोढ़ा अल्टामाउंट के लग्जरी रेसिडेंशियल टारव में दो फ्लोर का घर ले लिया है। बता दें कि इन दो फ्लोर की कीमत भी 125 करोड़ बताई जा रही है ।

1 50

इस टावर में 40 मंजिल हैं। देवेन मेहता स्मार्ट कार्ड आईटी सोल्यूशन लिमिटिड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन हैं। इस आलीशन फ्लोर के सौदे की पुष्टिï देवेन मेहता प्रभादेवी प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन ऑफिस से कर चुके हैं। देवेन मेहता के इस निर्णय के बाद बाकि सभी बिजनेसमैन काफी हैरान है कि देवेन ने मुकेश अंबानी के साथ वाला घर लिया है। क्योंकि मुंबई में अभी भी कई बिजनेसमैन ऐसे है जोकि अभी अपने लोन को ही चुकाने में लगे हुए है। हाल ही में जिंदल गु्रप के प्रमोटर श्रीकृष्ण एंव अजय जिंदल ने अभी कुछ समय पहले ही 225 करोड़ रुपय में तीन फ्लोर पेंटहाउस खरीदा है।

1 49

लोढ़ा अल्टामाउंट को तो लोग द बिलेनियर्स एवन्यू के नाम से भी खूब जानते हैं। क्योंकि यहां पर देश के उद्योगपति रहते हैं जिसकी वजह से काफी फेमस है और सभी जानते ही हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में बनी टाइम वानर बिल्डिंग के तर्ज पर इस एवन्यू का निर्माण किया गया है। इस एवन्यू में कुमार मंगलम बिरला,गुजरात अंबुता के नरोतम शेखसेरिया और डी मार्ट के राधाकृष्ण दमानी भी रहते हैं।

1 53

मुकेश अंबानी के इस घर के एंटीलिया को बनाने में करीब 11हजार करोड़ रुपय का खर्चा किया गया था। मुकेश अंबानी के आलीशन बंगले में 600 कर्मचारी काम करते हैं। 27 मंजिला यह आलीशान इमारत दक्षिण मुंबई में स्थित है । मुकेश अपने कर्मचारियों के साथ नौकर की तरह नहीं बल्कि परिवार के सदस्यों की तरह बात करते हैं।

1 54

इन कर्मचारियों की सैलरी भी काफी अच्छी है। 40000स्क्वायर फीट में बना एटीलिया किसी सपने से काम नहीं है। इसमें 168 गाडिय़ों के लिए 7 मंजिला इमारत का निर्माण किया गया है। इसमें स्वीमिंग पूल ,बॉलरूम ,3हैलीपैड,मंदिर ,गार्डन ,2मंजिला हैल्थ सेंटर और करीब 50 लोगों के लिए सिनेमा हॉल भी है।

1 55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।