Parle-G बिस्किट में आइकॉनिक गर्ल की जगह दिखाई दे रही है इस लड़के की फोटो- Parle-G Viral Photo
Girl in a jacket

Parle-G बिस्किट में आइकॉनिक गर्ल की जगह दिखाई दे रही है इस लड़के की फोटो

Parle-G Viral Photo: मौजूदा समय में देश-दुनिया के सभी ब्रांड्स को प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ता है। बिस्किट निर्माता कंपनी Parle-G ने भी कुछ ऐसा ही किया है। कम्पनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है जिसमें आइकॉनिक गर्ल के चेहरे की जगह एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर का चेहरा नजर आ रहा है। Parle-G ने एक तस्वीर साझा की जिसमें प्रतिष्ठित पारले-जी गर्ल की जगह मुस्कुराते हुए इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ‘Bunshah’ का चेहरा लगा दिया गया। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

HIGHLIGHTS

  • Parle-G ने सोशल मीडिया पर किया एक मजेदार पोस्ट
  • पारले-जी गर्ल की जगह मुस्कुराते हुए इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ‘Bunshah’ का चेहरा
  • इस वीडियो के जवाब में कई प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया दी

Parle-G का मजेदार जवाब

IMAGE 1657724812

देश की पॉपुलर बिस्किट निर्माता कंपनी Parle-G ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए आइकॉनिक गर्ल के चेहरे को एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के चेहरे से बदल कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Zervaan J Bunshah ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसका जवाब देते हुए Parle-G ने एक फोटो पोस्ट की और फिर इसने खूब सुर्खियां बटोरी।

यह है पूरा माजरा

parle g getty images

कंटेंट क्रिएटर जेरवान जे बुनशाह ने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि अगर वे पारले के मालिक से मिलें तो उन्हें क्या कहेंगे, “पार्ले सर, मिस्टर पार्ले, या पार्ले जी?” वीडियो में बुनशान भी चेहरे पर उलझन भरे भाव के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के जवाब में कई प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया दी, वहीं ये पोस्ट पारले तक भी पहुंच गई और कंपनी ने इस मजाक का जवाब मजाकिया टिप्पणी के साथ दिया। Parle-G ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “बुनशाह जी, आप हमें ओजी कह सकते हैं।”

Iconic Parle-G Girl की जगह Bunshah

658ab2eb29d3a 2011 260305852 16x9 1

पारले जी ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें आइकॉनिक पारले-जी गर्ल की जगह मुस्कुराते हुए बुनशाह का चेहरा लगा दिया गया। पारले ने कैप्शन में लिखा है, “जब आप यह सोच रहे हैं कि पारले-जी के मालिक को क्या कहा जाए, तो आप एक कप चाय के साथ आनंद लेने के लिए हमें अपना पसंदीदा बिस्किट कह सकते हैं। क्या कहते हैं @बुनशाह जी”

देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।