इस बैंक से मिलेगा बिना ब्याज 20 हजार तक का लोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बैंक से मिलेगा बिना ब्याज 20 हजार तक का लोन

NULL

नई दिल्ली: बैंक से बिना ब्याज के लोन? सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन अब यह मुमकिन है। दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक और मोबाइल वॉलेट पेटीएम ने नई सेवा शुरू की है। नई सेवा के जरिए अब कोई भी रोजमर्रा की चीजों का पेमेंट करने के लिए 20,000 रुपए तक डिजिटल क्रेडिट मिलेगा। इस नई सेवा को पोस्टपेड सेवा नाम दिया गया है। इसकी मदद से उपभोक्ता अपनी जरूरतों की चीजें जैसे बिजली-पानी का बिल, ग्रॉसरी का बिल डिजिटल क्रेडिट पर मिले इस लोन से कर सकेंगे। इस सेवा के तहत बैंक की तरफ से इस पैसे पर 45 दिन तक किसी तरह का ब्याज नहीं वसूला जाएगा। इस तरह 45 दिन के लिए आपको बिना ब्याज के बैंक से लोन मिलेगा।

मिलेगा 20 हजार रुपए तक लोन

इस सर्विस के तहत ICICI बैंक ग्राहको को 3000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक का क्रेडिट दे सकता है. हालांकि, यह लिमिट ग्राहक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगी। जिसका क्रेडिट स्कोर जितना मजबूत होगा वह उसे उतना ज्यादा लोन मिलेगा।

कैसे उठाएं इसका फायदा

पेटीएम और आईसीआईसीआई बैंक पोस्टपेड सेवा एक डिजिटल क्रेडिट अकाउंट होगा जो तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा। इसको एक्टिवेट कराने के लिए किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं है। आपको बैंक की किसी ब्रांच में भी जाना पड़ेगा। इसके लिए अलग से भी कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

कैसे करें एक्टिवेट

  • सबसे पहले पेटीएम पर जाकर पेटीएम पोस्टपेड प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जो ऑप्शन दिखाई देगा उसमें अपना आधार और पैन कार्ड डालकर पेटीएम पोस्टपेड सेटअप करें।
  • अगले 2 मिनट में आपका पेटीएम पोस्टपेड सेटअप हो जाएगा।
  • इसके बाद किसी भी जगह पेमेंट करने के लिए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पासबुक सेक्शन में जाकर अपनी खरीदारी की डिटेल्स चेक करें।

15 दिन में करनी होगी पेमेंट

  • डिजिटल क्रेडिट कार्ड के जरिए जो भी खर्च होगा।
  • उसके अगले महीने की पहली तारीख को ग्राहक के पास बिल आ जाएगा।
  • उसे 15 दिन के अंदर पैसे जमा कराने होंगे
  • ग्राहक बिल का भुगतान अपने डिजिटल वॉलेट या किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए कर सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।