क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा में 16 मार्च से ये होंगे बदलाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा में 16 मार्च से ये होंगे बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किए नए नोटिफिकेशन के अनुसार 16 मार्च से कुछ खास तरह

अगर आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर हैं और ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर जानना बेहद जरूरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किए नए नोटिफिकेशन के अनुसार 16 मार्च से कुछ खास तरह के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की ऑनलाइन सुविधा बंद हो सकती है। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीददारी पहले के मुकाबले अधिक सुरक्षित करने के चलते आरबीआई ने यह कदम उठाया है।
बीते दिनों RBI ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन के अनुसार, 16 मार्च 2020 तक अगर आपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कॉन्टैक्टलेस या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं किया है तो यह सुविधा बंद हो जाएगी। अगर आप चाहते हैं कि आपकी ये सुविधा कार्ड में जारी रहे तो 16 मार्च के पहले एक बार  कॉन्टैक्टलेस या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना होगा। ज्ञात हो कि कॉन्टैक्टलेस टेक्नॉलजी की मदद से ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड को स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती है।
साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए आरबीआई 16 मार्च से कई तरह की नई सुविधा शुरू करेगा। 16 मार्च से इंटरनेशल, डोमेस्टिक, पीओएस ट्रांजैक्शन, एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट की ऑन/ऑफ करने की सुविधा, कार्ड धारक अपनी जरूरत के हिसाब से कार्ड खुद ब्लॉक या अनब्लॉक करने की भी सुविधा मिलेगी। इनसब के अलावा कार्ड धारकों के स्टेटस में किसी तरह का बदलाव होने पर कार्ड होल्डर को अलर्ट जाएगा।
बता दें कि RBI ने यह सभी बदलाव ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए किया है। जिसके अंतरगत मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले कार्ड को ईएमवी चिप वाले कार्ड में बदलने को कहा गया था। जिसके बाद बैंकों ने अपने ग्राहकों के कार्ड बदलने शुरू कर दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।