There Was A Sharp Rise In The Stock Market, Sensex Above So Many Points There Was A Sharp Rise In The Stock Market, Sensex Above So Many Points
Girl in a jacket

शेयर बाजार में आया तेज उछाल, Sensex इतने अंकों से ऊपर

GDP के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों और ताजा विदेशी फंड प्रवाह के कारण घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में उछल गए। इसके अलावा वैश्विक बाजारों में तेजी से भी शेयर बाजारों में कारोबारी धारणा को मजबूती मिली। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला BSE Sensex 417.77 अंक उछलकर 72,918.07 पर पहुंच गया। निफ्टी 142.85 अंक चढ़कर 22,125.65 पर पहुंच गया।

  • घरेलू शेयर बाजार के सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में उछल गए
  • वैश्विक बाजारों में तेजी से भी शेयर बाजारों में कारोबारी धारणा को मजबूती मिली
  • 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 417.77 अंक उछलकर 72,918.07 पर पहुंच गया

सेंसेक्स में ये कंपनियां बढ़त में रहीं

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, JSW स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, NTPC और ICICI बैंक प्रमुख रूप से बढ़त में रहीं। दूसरी तरफ HCL टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही। बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी के पीछे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रहने का आंकड़ा सामने आने की प्रमुख भूमिका रही। बृहस्पतिवार को जारी यह आंकड़ा पिछले डेढ़ वर्षों में सबसे अधिक तिमाही वृद्धि है।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 83.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़कर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) बृहस्पतिवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 3,568.11 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।