रिज़र्व बैंक की MPC बैठक की शुरुआत वाले दिन ही गिरा शेयर बाजार, लाल निशान पर दिखे कई स्टॉक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिज़र्व बैंक की MPC बैठक की शुरुआत वाले दिन ही गिरा शेयर बाजार, लाल निशान पर दिखे कई स्टॉक्स

मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण बुधवार को शुरुआती

आज से भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा नीति की एक बड़ी बैठक शुरू हो चुकी है, जिसमें एक बार फिर ब्याज दरों का बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है। इसी बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 70 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 69.26 अंक टूटकर 58,067.10 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.45 अंक के नुकसान से 17,308 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, आईटीसी और नेस्ले शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहे।
वहीं दूसरी ओर, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, तोक्यो और हांगकांग हरे रंग में कारोबार कर रहे थे वहीं अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए।
बता दें कि शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स जहां 66 अंक गिरकर 58,049 अंक पर खुला था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.9 अंक गिरकर 17,310.15 अंक पर खुला। शेयर बाजार में अधिकतर शेयर लाल निशान के साथ खुले। जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप में मामूली बढ़त देखी गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 12.13 अंक की बढ़त के साथ 24,425.58 और स्मॉलकैप सूचकांक 4 अंक बढ़कर 27,459 अंक पर खुला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।