शेयर बाजार में गिरावट जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शेयर बाजार में गिरावट जारी

रुपये की विनिमय दर में गिरावट तथा वैश्विक बाजारों से कमजोर रुख के बीच नवंबर माह के वायदा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को करीब 341 अंक का गोता लगाकर सात महीने के न्यूनतम स्तर 33,349.31 अंक पर बंद हुआ। रुपये की विनिमय दर में गिरावट तथा वैश्विक बाजारों से कमजोर रुख के बीच नवंबर माह के वायदा एवं विकल्प श्रृंखला की शुरूआत कमजोर रही। साप्ताहिक आधार पर दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट रही। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में जहां 966.32 अंक यानी करीब 3 प्रतिशत तथा निफ्टी में 273.55 अंक यानी 2.7 प्रतिशत की गिरावट आयी।

कारोबारियों के अनुसार डालर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट तथा नकदी की कमी से धारणा कमजोर बनी हुई है। एशिया के ज्यादातर बाजार कई महीनों के न्यूनतम स्तर पर रहे। यूरोपीय शेयर बाजार भी कंपनियों की आय और वैश्विक वृद्धि की चिंता में शुरूआती कारोबार में कमजोर खुले। कारोबारियों के मुताबिक मारुति सुजुकी, यस बैंक और कुछ अन्य कंपनियों के कमजोर वित्तीय नतीजे से बिकवाली दबाव देखा गया।

शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज, सेंसेक्स 174.91 अंक गिरा

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान यह 33,776.80 से 33,298.43 अंक के दायरे में रहा। अंत में यह 340.31 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,349.31 अंक पर बंद हुआ। यह पांच अप्रैल के बाद सेंसेक्स का न्यूनतम स्तर है। उस समय यह 33,596.80 अंक पर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।