गिरते बाजार में SIP में निवेश करने का सही तरीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गिरते बाजार में SIP में निवेश करने का सही तरीका

SIP में निवेश को लेकर कहा जाता है कि इसकी शुरुआत जितनी जल्दी करेंगे, उतना अच्छा रिटर्न मिलेगा।

145945 mf7

इसके अलावा इस तरह के निवेश में अनुशासित रहना जरूरी है, भले ही मार्केट किसी भी हिसाब से रिटर्न दे।

investment schemes

अगर आप SIP में निवेश कर रहे हैं तो इसे लॉन्ग टर्म के लिए रखें और गिरते बाजार से बिलकुल भी घबराने की ज़रूरत नहीं है।

N0ssdyGkd4zLUcHqs1KE

इसके अलावा अगर समय के साथ आपकी आय में बढ़ोतरी होती है तो कोशिश करें की SIP में अपना इनवेस्टमेंट भी बढ़ा दें।

144040

सिर्फ अक्टूबर 2024 की बात करें तो इस महीने SIP से म्यूचुअल फंड में निवेश अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।

images 14

अक्टूबर में 25,322.74 करोड़ रुपए का निवेश देखा गया, जो सितंबर 2024 में 24,508.73 करोड़ रुपए था।

shutterstock 2474127219 2024 09 344c37ea004abfe3fe2ead217374d5bc scaled

वहीं अक्टूबर 2023 में SIP के योगदान की बात करें तो ये 16,928 करोड़ रुपए था।

1658958 money 2000

इन आंकड़ों को देख कर पता चलता है की लोगों की इन्वेस्टमेंट में बहुत रूचि है।

mutual fund navs fall after market crash should you top up your sip

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।