1.30 लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है सोने का भाव, जानें कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1.30 लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है सोने का भाव, जानें कारण

मंदी की आशंका से सोने में निवेश बढ़ा

अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और मंदी की आशंका के कारण सोने की मांग बढ़ रही है। गोल्डमैन सैश का अनुमान है कि सोना इंटरनेशनल मार्केट में 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है, जिससे भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.30 लाख रुपए तक जा सकते हैं।

अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के कारण मंदी की आशंका भी बढ गई है। ऐसे में लोग सोने में अपना निवेश बढा रहे हैं। गोल्डमैन सैश ने अनुमान जताया है कि अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के कारण इस साल सोना इंटरनेशनल मार्केट में 4,500 डॉलर प्रति औस तक पहुंच सकता है। इंटरनेशनल रेट के हिसाब से कैलकुलेट करें तो भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.30 लाख रुपए तक जा सकते हैं। इसके अलावा, वित्तीय फर्म ने कहा कि सामान्य स्थिति में गोल्ड की कीमतें 2025 के अंत तक बढ़कर 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है।

सोने और चांदी के बढ़े भाव, सोना 95,000 हजार रुपये के पार

मंदी से बचाव के लिए गोल्ड की मांग बढ़ी

गोल्डमैन सैश की ओर से 2025 के अंत के गोल्ड के टारगेट में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले विदेशी बैंक ने गोल्ड की कीमत के टारगेट को बढ़ाकर 3,300 डॉलर प्रति औंस कर दिया था। विदेशी फर्म ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में वबृद्ध के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ी चिंताओं के चलते मंदी से बचाव के लिए गोल्ड की मांग बढ़ गई है ।गोल्ड की कीमतों में बीते हफ्ते 6.5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। कोविड-19 के बाद गोल्ड का यह सबसे अच्छा साप्ताहिक प्रदर्शन था। इसकी वजह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से वैशिवक स्तर पर अस्थिरता है।

बाजार विश्लेषकों का बयान

जिससे गोल्ड की कीमतों को सहारा मिल रहा है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि मंदी के जोखिम, बॉन्ड यील्ड में वृद्धि वित्तीय अस्थिरता की चिंता निवेशकों गोल्ड की ओर आकर्षित कर रही है। व्यक्तिगत निवेशकों के अलावा संस्थानों और केंद्रीय बैंकों की ओर से भी गोल्ड की मांग बढ़ रही है, जिससे कीमतों को सहारा मिला है। इस साल की पहली तिमाही में गोल्ड आधारित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 2020 के बाद से सबसे अधिक निवेश हुआ। केंद्रीय बैंक, खासकर उभरते बाजारों में डॉलर पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश में अधिक मात्रा में गोल्ड खरीद रहे हैं सोना अभी अपने रिकॉर्ड हाई पर है। इंडिया बुलयन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 93,353 पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।