नई दिल्ली: बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स सूचकांक ने गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एेतिहासिक ऊंचाई को पार किया।आज सेंसेक्स ने 38,000 अंक की नयी ऊंचाई का आकंड़ा छुआ। वहीं निफ्टी भी 11,495 की नई ऊंचाई पर पहुंचा। सेंसेक्स 37,994.51 पर खुला और उसके बाद 38,000 की नई ऊंचाई को छुआ। सेंसेक्स ने अभी तक के अपने सबसे उच्च स्तर 38,050.12 पर पहुंचा। वहीं निफ्टी में भी तेजी देखी गई। निफ्टी 11,493.25 पर खुला और 11,495.20 की नई ऊंचाई को छुआ। सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर सेंसेक्स में 118.09 अंक की बढ़त और निफ्टी पर 5.75 अंक की बढ़त दर्ज की गई।
इससे पहले बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 221.76 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 221.76 अंक मजबूत होकर 37,887.56 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं एनएसई निफ्टी 60.55 अंक की तेजी के साथ पहली बार 11,400 अंक के ऊपर बंद हुआ।
लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, यस बैंक तथा एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। निफ्टी बैंक सूचकांक भी पहली बार 28,000 के स्तर को पार कर गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से पूंजी प्रवाह बने रहने तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली से शेयर बाजारों में तेजी आयी।