जेवर एयरपोर्ट पर आज होगी पहली फ्लाइट लैंड, जानें कौन है इसके पैसेंजर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेवर एयरपोर्ट पर आज होगी पहली फ्लाइट लैंड, जानें कौन है इसके पैसेंजर्स

UP के जेवर एयरपोर्ट का निर्माण काफी समय से चल रहा था, जो अब आखिरकार पूरा हो चुका है।

Noida International airport design

ऐसे में आज जेवर एयरपोर्ट की पहली फ्लाइट की लैंडिंग होनी है।

Jewar Airport

आज DGCA ने जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स लैंडिंग की इजाजत दे दी है।

Jewar Airport

आज सुबह 11 बजे पहले विमान की लैंडिंग का ट्रायल किया जाएगा।

jewar airport in noida01200

जेवर एयरपोर्ट में पहली लैंडिंग दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से आने वाली फ्लाइट की होगी।

1693266420

यह फ्लाइट जेवर एयरपोर्ट पहुंचने से पहले 1.5 से 2 घंटे तक आसमान में चक्कर लगाएगी। आज के इस ट्रायल में केवल चालक दल के सदस्य होंगे।

Untitled design 2024 10 21T141807.728

जेवर एयरपोर्ट का रनवे करीब 3.9 किलोमीटर लंबा है, जिसे स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सहयोग से तैयार किया गया है।

JewarInternationalAirportChetnaManch e1708328135976

अप्रैल 2025 से यहां से 25 घरेलू रूट और 3 इंटरनेशनल रूट के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

3460198 jw2

जल्द ही ये एयरपोर्ट आम लोगों के लिए भी खुल जाएगा और आप आसानी से इसकी सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे।

Jewar Airport 1637734429702785853

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।