जियो का धमाका 309 रूपये में 6 महीने तक फ्री इंटरनेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जियो का धमाका 309 रूपये में 6 महीने तक फ्री इंटरनेट

NULL

रिलायंस जियो ने अपने ग्रहाक को 309 रुपये में 6 महीन के लिए इंटरनेट चलाने का ऑफर निकाला है। इस ऑफर के कारण जियो ग्रहाक को 168GB 4G डेटा मिलेगा।

jio600

यह ऑफर रिलायंस जियो की jioFi डिवाइस के साथ दिया जा रहा है। मुंबई के दिग्गज रिटेलर महेश टेलिकॉम ने इस ऑफर की जानकारी दी है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए जियो की नई जियोफाई डिवाइस खरीदनी पड़ेगी इसके अलावा इसके साथ जियो का नई सिम भी खरीदना होगा।

jio6002

नई डिवाइस और सिम खरीदने के बाद ग्रहाक को जियो की प्राइम मेंबरशिप लेनी पड़ेगी। इसके साथ 309 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ेगा। इसमें ग्रहाक को एक महीने के लिए 28GB डेटा मिलेगा।

jio6003

यूजर को इसमें 4 रिचार्ज साइकल का ऑफर मिलेगा। एक रिचार्ज साइकल 28 दिन की होती है। मतलब यूजर रोजाना 1GB 4G डेटा रोजाना मिलेगा। यूजर को सिर्फ एक बार 309 रुपये का रिचार्ज कराकर लगभग पूरे 6 महीने तक इंटरनेट के लाभ का इस्तेमाल कर सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।