Budget 2018: मोबाइल - टीवी पर टैक्स की मार, जानिये और क्या क्या हुआ महंगा ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Budget 2018: मोबाइल – टीवी पर टैक्स की मार, जानिये और क्या क्या हुआ महंगा !

NULL

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आम बजट पेश कर दिया है और पूरे देश में मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आने लगी है पर एक बात साफ़ हो गयी है की इस बजट में मुख्यतः किसानों और शिक्षा पर तो ध्यान दिया गया है पर माध्यम वर्ग के लिए कुछ खास नहीं है।

budjet 2018हम आपको बता रहे है की इस बजट में कई चीज़ों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है जिससे कई घरेलु सामानों की कीमतें बढ़ जाएँगी। कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर भी टैक्स बढ़ाने की घोषणा हुई है तो आईये नजर डालते है की अब कौन कौन सी चीजें आपको खरीदनी पड़ेंगी पहले से महंगी।

budjet 2018विदेश से आयात की जाने वाली वस्तुयों पर कस्टम ड्यूटी 20 फीसदी तक बढ़ाई गई। तो अगर आप विदेशी सामान के शौक़ीन है तो आपकी जेब पर पहले की तुलना से काफी अधिक टैक्स लगेगा।

budjet 2018मोबाइल फोन पर 20 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई यानी मोबाइल फोन महंगे होंगे। साथ ही टीवी पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई, टीवी भी महंगे होंगे। ये टैक्स दरें जल्द ही लागू कर दी जाएँगी।

budjet 2018मोबाइल, टीवी के अलावा अन्य चीज़ों पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई जिसमे इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगे होंगे। घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी महंगाई की मार होगी।

budjet 2018साथ ही आपको बता दें की लैपटॉप कंप्यूटर आदि भी इसी श्रेणी में आते है तो उसमे भी आपको कीमतों में इज़ाफ़ा देखने को मिलेगा। बजट के पेश होने के बाद जहाँ एक और शेयर बाजार ने गोता लगाया है वहीँ अर्थ शास्त्रियों का मानना है की इससे इलेक्ट्रॉनिक बाजार में तेजी आएगी और घरेलु उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा।

budjet 2018साथ ही अगर देश में ही उत्पादन बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। आपको बता दें पहले इलेक्ट्रॉनिक और घरेलु उत्पादों पर 10% से 15 % तक की टैक्स दर थी जो अब बढ़ा कर 20% कर दी गयी है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।