टाटा सन्स विवाद : आरओसी ने एनसीएलएटी के फैसले से गैर-कानूनी शब्द हटाने की अपील की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाटा सन्स विवाद : आरओसी ने एनसीएलएटी के फैसले से गैर-कानूनी शब्द हटाने की अपील की

याचिका में कहा गया है कि 18 दिसंबर को आए आदेश में जरूरी संशोधन किया जाए ताकि आरओसी

नई दिल्ली : टाटा संस मामले में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) से कंपनी को पब्लिक की जगह प्राइवेट बनाने जैसे कुछ मुद्दों पर हाल के अपने आदेश में संशोधन की अपील की है। कंपनी पंजीयक (आरओसी) ने सोमवार को एनसीएलएटी में अपील दायर कर इस आदेश में संशोधन की अपील की। 
इसमें खास कर टाटा संस को पब्लिक से प्राइवेट कंपनी में बदलने के लिए ‘गैरकानूनी’ के प्रयोग को हटाने का आग्रह किया है। आरओसी की इस याचिका के बारे में एनसीएलएटी के समक्ष सोमवार को उल्लेख किया गया। एनसीएलएटी ने इस मामले को दो जनवरी, 2020 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। अपनी याचिका में आरओसी ने संबंधित अनुच्छेद में जरूरी संशोधन करने का आग्रह किया है। 
याचिका में कहा गया है कि 18 दिसंबर को आए आदेश में जरूरी संशोधन किया जाए ताकि आरओसी मुंबई का कार्य गैरकानूनी नहीं दिखे। आरओसी ने यह कदम कंपनी कानून के प्रावधानों के साथ नियमों के तहत उठाया था। इसके अलावा आरओसी ने एनसीएलएटी से इस आक्षेप को भी हटाने को कहा है जिसमें कहा गया था कि आरओसी मुंबई ने टाटा संस की जल्दबाजी में मदद की। आरओसी ने कहा कि उसने उचित तरीके से काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।