टाटा मोटर्स चलाएगा अपनी बसों को बायो मीथेन गैस से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाटा मोटर्स चलाएगा अपनी बसों को बायो मीथेन गैस से

NULL

सबको ही पता है कि दिल्ली प्रदूषण के मामले में टॉप 10 शहरों में आती है। प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार कई सारी कोशिश कर रहीं हैं जिसकी वजह से दिल्ली शहर में प्रदूषण कम हो जाए। केंद्र सरकार नए-नए अभियान निकालती रहती है जिसे कि प्रदूषण से बचा जा सके। इसी को देखते हुए देश की बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने प्रदूषण से बचने के लिए एक ऐसी चीज बनाई है जो कि प्रदूषण को कम करेगी।

2 428

ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत में बायो मीथेन गैस से चलने वाली पहली बस बनी है और यह बस टाटा मोटर्स कंपनी ने बनाई है। कंपनी ने बायो मीथेन से चलने वाली बस के तीन मॉडल को पेश किया है। जिसमे पहला मॉडल टाटा LPO1613 शामिल है जोकि 5.7SGi, बीएस-4 IOBD-2 कंप्लाइंट बस है। फ़िलहाल ऐसी बसें पुणे नगर परिवहन निगम में पहले से ही चल रही है।

3 352

बायो मीथेन से चलने वाली पहली बस लॉन्च हुई

4 283

कंपनी ने ऑयल मिनिस्ट्री की तरफ से एक आयोजित ऊर्जा उत्सव में यह तीन मॉडलों की बसों को पेश किया था। लेकिन कंपनी ने इन तीनों बसों की कीमत के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है। कंपनी के कमर्शिल वीकेल बिजनस हेड गिरीश वाघ ने बताया है कि बायो-सीएनजी बसें स्मार्ट शहरों को साफ रखने में बहुत बड़ा योगदान देगी। यह प्रदूषण जैसी परेशानियों से भी निजात दिलाईगी।

क्या होता है मीथेन गैस

5 214

बता दें कि मीथेन गैस को बायो गैस भी बोला जाता है। आपको बता दें कि यह गैस घरेलू खाद्य पदार्थों के कचरे से निकलता है। इस गैस को इस्तेमाल करने से किसी भी तरह से कोई प्रदूषण की परेशानी नहीं होती है। यह गैस वातावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाती है। कंपनी यह कहती है कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर यह एक अहम कदम लिया गया है। वहीं पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों के अपेक्षा में यह कम प्रदूषण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।