टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘नेक्सन ईवी’ का अनावरण किया, अगले कुछ सप्ताह में बिक्री शुरू होगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘नेक्सन ईवी’ का अनावरण किया, अगले कुछ सप्ताह में बिक्री शुरू होगी

वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को अपने लोकप्रिय स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) नेक्सन के इलेक्ट्रिक संस्करण

वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को अपने लोकप्रिय स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) नेक्सन के इलेक्ट्रिक संस्करण को प्रदर्शित किया। कंपनी इस वाहन की बैटरी पर आठ साल की वारंटी दे रही है तथा यह एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर से अधिक चलने में सक्षम है। 
कंपनी ने कहा कि इसे कुछ सप्ताह के भीतर ही बाजार में बिक्री के लिये पेश किया जायेगा। 
कंपनी ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को उसके सबसे लोकप्रिय एसयूवी नेक्सन के आधार पर तैयार किया गया है और यह जिपट्रॉन प्रौद्योगिकी से लैस है। यह एक बार चार्ज करने पर न्यूनतम 300 किलोमीटर चलने में सक्षम है तथा महज 9.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति प्राप्त कर सकता है। 
कंपनी ने कहा कि नेक्सन ईवी की अग्रिम बुकिंग शुक्रवार से शुरू होगी। इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है। 
कंपनी ने कहा कि इसे शुरुआत में 22 शहरों में उतरा जायेगा। कंपनी इससे पहले एक अन्य इलेक्ट्रिक वाहन टिगोर ईवी बाजार में उतार चुकी है। हालांकि इसे अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है। 
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (इलेक्ट्रिक आवागमन कारोबार) शैलेष चंद्रा ने कहा कि कंपनी को अब टिगोर ईवी के लिये अच्छी मांग मिल रही है और मार्च तिमाही में इसकी 10 हजार इकाइयों की बिक्री होने का अनुमान है। 
उन्होंने कहा, ‘‘वाहनों के बेड़े के मालिकों से पहली तिमाही में 250 से कम वाहनों के ऑर्डर मिले, जो बढ़कर दूसरी तिमाही में 350 तथा तीसरी तिमाही में 800 से 900 इकाइयों पर पहुंच गया। मुझे यकीन है कि मार्च तिमाही में यह एक हजार इकाइयों के स्तर को पार कर जायेगा।’’ 
मांग बढ़ने के पीछे का कारण स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि यदि वाहनों के बेड़े का कोई मालिक टिगोर ईवी चुनता है तो उसे औसतन प्रति माह एक वाहन से सात हजार रुपये की बचत होती है। अत: इलेक्ट्रिक वाहन अपनाना वाणिज्यिक दृष्टिकोण से भी अनुकूल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।