स्विगी आईपीओ में निवेश: इनसाइड फैक्ट्स जो आपको जानने चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्विगी आईपीओ में निवेश: इनसाइड फैक्ट्स जो आपको जानने चाहिए

स्विगी आईपीओ: निवेशकों के लिए प्रमुख जानकारी और टिप्स

Swiggy आईपीओ : निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है। फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ आज खुल चुका है। इसका प्राइस बैंड 371 रुपए से 390 रुपए है। आईपीओ 8 नवंबर तक खुला रहेगा। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही इस इश्यू को संस्थागत निवेशकों से अच्छी रुचि मिल रही है। इनसे एंकर बुक के जरिए 5085.02 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं। कंपनी आईपीओ से 11327 करोड़ जुटाना चाह रही है। इसमें 4499 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 6828 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इस इश्यू में वेंचर कैपिटल फर्म्स एक्सेल इंडिया, टेनसेंट क्लाउड यूरोप, अल्फा वेव वेंचर्स का आंशिक निकास भी है।

download 6

जून तिमाही में कंपनी को 611 करोड़ रुपए का घाटा

कंपनी आईपीओ के माध्यम से जुटाई रकम से तकनीक और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, ब्रांड मार्केटिंग, अकार्बनिक विस्तार और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करेगी। इसके अलावा लोन भी चुकाएगी। बता दें, स्विगी 2014 में स्थापित की गई थी। इसने वित्तीय वर्ष की जून तिमाही में 611 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान अवधि के 564 करोड़ के घाटे से अधिक है।

लॉन्ग टर्म में निवेश करें : विशेषज्ञ

विश्लेषक मेहता इक्विटीज और स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट ने बताया कि कंपनी की घाटे की स्थिति को देखते हुए निवेशक इसे दीर्घकालिक निवेश के रूप में देखें। स्विगी के लिए ज़ोमैटो इकलौती लिस्टेड सहकर्मी है। उसका पी/ई अनुपात 634.50 पर है। स्विगी का हाई वैल्यू बैंड पर संभावित वैल्यूएशन करीब 95000 करोड़ रुपए है।

आईपीओ से जुड़ी अहम तिथियां

शेयरों के आवंटन की अंतिम तारीख 11 नवंबर है। 12 नवंबर से रिफंड की प्रक्रिया शुरू होगी। 12 नवंबर तक आवंटित शेयर डीमैट खातों में जमा होने की उम्मीद है। बीएसई और एनएसई पर 13 नवंबर को स्विगी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

एंकर निवेशकों से 5085 करोड़ रुपए जुटाए

कंपनी ने आईपीओ लाने से पहले एंकर निवेशकों से 5085 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें प्रमुख निवेशक न्यू वर्ल्ड फंड इंक, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा फंड्स, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड, श्रोडर इंटरनेशनल हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।