सुनील मित्तल गरीबों के लिए 7000 करोड़ रुपये दान करेंगे, बनाएंगे वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुनील मित्तल गरीबों के लिए 7000 करोड़ रुपये दान करेंगे, बनाएंगे वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी

NULL

देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल 7 हजार करोड़ रुपए दान करेंगे। एयरटेल के मुताबिक, भारती फैमिली अपनी वेल्थ का 10% डोनेट करेगी। इसमें भारती एयरटेल में फैमिली की हिस्सेदारी का 3% भी शामिल होगा। इन पैसों से गरीब तबके के युवाओं के लिए सत्य भारती यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। इसको भारती फाउंडेशन के तहत बनाया जाएगा।

फाउंडेशन सुनील मित्तल के नेतृत्व वाले उस ग्रुप का हिस्सा है, जो परोपकार के कार्यों को करता है। भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक चेयरमैन मित्तल ने कहा कि इस 10 फीसदी धनराशि में भारती एयरटेल में परिवार की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी भी शामिल है। गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि भारती परिवार हमेशा से अपने कारोबार के जरिए समाज में सकारात्मक प्रभाव डाला है।

हमें भारत के विकास में योगदान करने पर गर्व है। बयान में कहा गया कि भारती परिवार विश्व स्तरीय सत्य भारती यूनिवर्सिटी स्थापित करेगी, जिसमें समाज के गरीब तबके के लोगों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी। सत्य भारती स्कूलों के बाद भारती परिवार ने अब यूनिवर्सिटी स्थापित करने की दिशा में कदम उठाया है। इसमें 10,000 विद्यार्थियों को शिक्षा देने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।