शेयर मार्किट धडाम, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निवेशकों के 500 लाख करोड़ डूबे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शेयर मार्किट धडाम, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निवेशकों के 500 लाख करोड़ डूबे

NULL

नई दिल्ली: अमेरिकी बाजारों से मिले बुरे संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजारों में भी कोहराम मच गया है। सेंसेक्स 1000 प्वाइंट टूट चुका है। जबकि निफ्टी में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को सेंसेक्स 1003.68 अंक गिरकर 33753.78 पर खुला। वहीं, निफ्टी 371.40 अंक गिरकर 10295.15 पर खुला है। निफ्टी की एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है। फिलहाल, सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी भी 335 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 2.88 फीसदी तक पहुंच चुका है। जिसकी वजह से अमेरिकी बाजारों में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बिकवाली के दबाव में अमेरिकी बाजारों का एसएंडपी 500 इंडेक्स और डाओ जोंस इंडस्ट्रीयल इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं। यही वजह है कि भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

मिडकैप-स्मॉलकैप भी धड़ाम
बाजार में मचे कोहराम का सबसे बड़ा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिल रहा है। दोनों इंडेक्स में भारी बिकवाली दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 4.8 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी लुढ़का है।

निवेशकों के 5 लाख करोड़ स्वाहा
मंगलवार के शुरुआती कारोबार में लार्ज कैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। यही वजह है कि बाजार खुलते ही निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ है। सोमवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,47,95,747 करोड़ रुपए था। वहीं, मंगलवार को सेंसेक्स 1200 अंक गिरकर खुला। इतनी बड़ी गिरावट के बाद निवेशकों के 4,80,927 करोड़ रुपए डूब गए।

29 पैसे टूटा रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज भारी कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर की मजबूती का असर आज रुपये पर दिखा है जिसके चलते रुपया आज 29 पैसे टूटकर 64.35 के स्तर पर खुला है। यानि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 64.06 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

 

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।