आज शेयर बाजार ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। गुरुवार को सेंसेक्स ने पहली बार 37,000 का आंकड़ा छुआ है। निफ्टी ने भी 11,171 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर शुरुआत की है। शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त गुरुवार को भी जारी है। शुरुआती कारोबार में फिलहाल (9.30AM) सेंसेक्स 115.74 अंकों की बढ़त के साथ 36,983.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 31.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,163.75 के स्तर पर बना हुआ है।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर भारती एयरटेल, एसबीआई, आईटीसी जैसे हैवीवेट शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, सेंसेक्स पर पीएनबी हाउसिंग, अंबुजा सीमेंट और डीबीएल के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।
बता दें कि बुधवार को भी शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर हुआ। हालांकि निफ्टी सपाट रहा।
बुधवार को सेंसेक्स जहां 33.13 अंकों की बढ़त के साथ 36,858.23 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। वहीं, इसके मुकाबले निफ्टी में 2.30 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट की वजह से निफ्टी 11,132 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार सुबह शुरुआत की बात करें तो शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर खुला। बुधवार को सेंसेक्स 63.66 अंक बढ़कर 36,888.76 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी ने 1.75 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11,132.55 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।