भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 517 अंक नीचे आया और निफ्टी में भी 180 अंक की कमी देखी गई। सीमा पर मिसाइल हमले के बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट देखी जा रही है।
भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान में खुला। सुबह 9:44 पर सेंसेक्स 517 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,817 और निफ्टी 180 अंक या 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,093 पर था। पाकिस्तान की ओर से गुरुवार देर रात सीमा से सटे कई शहरों पर मिसाइल से हमला किया गया था, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 399 अंक या 0.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 52,829 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 270 अंक या 1.67 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,912 पर था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहे थे। आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट थी।
RBI का Gold हुआ दोगुना, सोना कहाँ जाकर रुकेगा
सेंसेक्स में टाइटन, एलएंडटी, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स में टॉप गेनर्स थे। पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एचयूएल और भारती एयरटेल में टॉप लूजर्स थे।च्वाइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया ने कहा, “नकारात्मक शुरुआत के बाद निफ्टी को 24,000, 23,800 और 23,700 पर समर्थन मिल सकता है। ऊपरी स्तर पर 24,300 एक रुकावट का स्तर हो सकता है, जिसके बाद 24,400 और 24,500 रुकावट के स्तर होंगे।”
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। टोक्यो, बैंकॉक और जकार्ता हरे निशान में थे, जबकि शंघाई और हांगकांग लाल निशान पर थे। टैरिफ से जुड़े सकारात्मक अपडेट के कारण अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 8 मई को लगातार 16वें सत्र में अपनी खरीदारी जारी रखी और 2,007 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 596 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।