शेयर बाजार में गिरावट सातवें दिन भी जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शेयर बाजार में गिरावट सातवें दिन भी जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी के बीच औषधि, धातु, वाहन और बैंक शेयरों की अगुवाई में

मुंबई : शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी के बीच औषधि, धातु, वाहन और बैंक शेयरों की अगुवाई में शुरू में बाजार में जोरदार गिरावट आयी। बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 365 अंक टूटकर 35,510.97 अंक पर आ गया था, लेकिन बाद में शेयरों की लिवाली से कुछ भरपाई हुई और अंत में यह 67.27 अंक या 0.19 प्रतिशत के नुकसान से 35,808.95 अंक पर बंद हुआ।

पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स 1,165 अंक से अधिक नीचे आ चुका है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.65 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,724.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,620.40 से 10,785.75 अंक के दायरे में रहा। साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 737.53 अंक यानी दो प्रतिशत से अधिक नीचे आया जबकि एनएसई निफ्टी 219.20 अंक टूटा।

सैंकटम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि निचले स्तर पर बाजार को समर्थन से यह नीचे से ऊपर आया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में खुदरा बिक्री कम होने से निवेशक धारणा प्रभावित हुई। साथ ही घरेलू कर्ज और नकदी को लेकर चिंता भी बनी हुई है, जिसका असर बाजार पर पड़ा। नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा तथा टाटा स्टील प्रमुख रहे।

दोनों में क्रमश: 3.94 प्रतिशत तथा 3.12 प्रतिशत की गिरावट आयी। जिन अन्य शेयरों में गिरावट आयी, उसमें वेदांता, हीरो मोटो कार्प, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एचयूएल तथा कोटक बैंक शामिल हैं। इनमें 2.87 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।

बड़े पैमाने पर बिकवाली से डा. रेड्डीज का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक नीचे आया। वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी, पावरग्रिड, ओएनजीसी, आरआईएल, एल एंड टी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया लाभ में रहे। इसमें 4.13 प्रतिशत तक की तेजी आयी। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 2.06 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट 1.37 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.13 प्रतिशत तथा सिंगापुर का स्ट्रैट टाइम्स 0.54 प्रतिशत नीचे आया। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। पेरिस सीएससी 40, 0.24 प्रतिशत चढ़ा जबकि फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.46 प्रतिशत नीचे आया। लंदन का एफटीएसई स्थिर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।