100 रूपये से शुरू करे अपना Business और मिनटों में कमाएं लाखों, यहां पर देखें सुपरहिट बिजनेस करने का तरीका... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

100 रूपये से शुरू करे अपना business और मिनटों में कमाएं लाखों, यहां पर देखें सुपरहिट बिजनेस करने का तरीका…

बाजार में ज्यादातर सिंगल बेड और डबल बेड मच्छरदानी की डिमांड रहती है. इनके अलावा बच्चों के लिए

देश के कई लोग नौकरियों से परेशान हो गये होंगे और वह अपने जीवन में कुछ अलग करके बुहत सारा पैसा कमाना चाहते होंगे । लेकिन अगर नए बिजनेस की बात करें तो अधिकतर लोग यह सोचते है कि नए बिजनेस करने में लागत कितनी आएगी और हमारा नया बिजनेस चलेगा या नहीं। तो आप कम इनवेसमेंट करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। जी हां यह है मच्छर दानी का बिजनेस । अभी हांल ही में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और इस समय मच्छर पर हमारे घर के आस- पास ज्यादा पनपने लगते हैं। तो इसके लिए ज्यादार लोग मच्छर दानी का प्रयोग करते है इस मच्छर दानी का डिमांड इस समय ज्यादा होती है क्योंकि कुछ ही महीनों में बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा और घरों के आस- पास बहुत तेजी से मच्छर पनपने लगते हैं।
ऐसे करें बिजनेस की शुरूआत
1651056500 qqqqqq
इस बिजनेस के लिए रॉ मटीरियल की बात करें तो नेट और धागे मुख्य हैं. मच्छरदानी के नेट सामान्यत: दो प्रकार के होते हैं, कॉटन और सिंथेटिक. अगर थोक मार्केट में इन्हें खरीदें तो 10-12 हजार रुपये में नेट का पूरा रॉल मिल जाता है. आप घर पर ही एक दर्जी रखकर मच्छरदानी की सिलाई करा सकते हैं. एक रॉल में ही कई  ही कई मच्छरदानियां आराम से तैयार हो जाती हैं. इन्हें बेचने पर अच्छा-खासा रिटर्न भी मिल जाता है. 
लागत के मुकाबले मुनाफा है ज्यादा
हालांकि देखा जाए तो मच्छरदानी की अच्छी डिमांड ज्यादातार सिंगल बेड और डबल बेड दोनों मे रहती हैं।  और देखा जाए तो बाजारों में  छोटे बच्चों के अलग- अलग प्रकार की मच्छरदानियां उपलब्ध होती हैं। इसके साथ- साथ मच्छरदानियों में 12 तरह के कलरों का प्रयोग किया जाता हैं। इनकी लागत मुश्किल से 100 रूपये के आसपास ही बैठती हैं। और आप इस मच्छरदानि को बाजार में 300 से 1500 तक बेच सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।