Spicejet Launches New Flights: अब स्पाइसजेट अपने घरेलू नेटवर्क का विस्तार कर रही है। एयरलाइन कंपनी 15 नवंबर से आठ नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी। नए मार्गों में जयपुर से वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद, अहमदाबाद से पुणे शामिल हैं। अक्टूबर में स्पाइसजेट ने 32 नई उड़ानों की घोषणा की थी। उनमें दो नई इंटरनेशनल उड़ानों को दिल्ली से फुकेट के लिए शुरू किया गया था। स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने बताया है कि हम नई उड़ानों को शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे हमारे यात्री अब नए मार्गों पर भी सुविधाजनक और आरामदायक सफर कर सकेंगे। नई उड़ानों को शुरू करना यात्रियों के प्रति हमारी बेहतर सेवा की प्रतिबद्धता दर्शाता है।
पिछले महीने इन मार्गों पर शुरू की थी फ्लाइट
स्पाइसजेट ने पिछले महीने सरकारी योजना ‘उडान’ के तहत कर्नाटक के शिवमोगा को चेन्नई और हैदराबाद से जोड़ा था। इसके साथ ही चेन्नई से कोच्चि तक दो सेवाएं शुरू की थी। इससे देश के स्थानीय और मेट्रोपोलिटन शहरों के बीच वायुमार्ग का नेटवर्क को बेहतर किया जा सके।
यात्रियों को निर्बाध यात्रा का कराना चाहते हैं अनुभव: देबोजो
देबोजो ने बताया कि टीयर टू और देश के अन्य शहरों से फ्लाइट की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कंपनी ने सर्दियों की हमारी विस्तारित सेवाओं में अंतरराष्ट्रीय के साथ घरेलू उड़ान मार्गों पर उड़ानें शुरू की हैं। इन नई उड़ानों के जरिए हम अपने उपभोक्ताओं को सुविधाजनक, किफायती और निर्बाध यात्रा का अनुभव कराना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निकटतम भविष्य में हम और नई सेवाएं शुरू करने वाले हैं।
78 सीटर एयरक्राफ्ट करेगा तैनात
विस्तार की योजना के तहत कंपनी 78 सीटर क्यू400 एयरक्राफ्ट तैनात करने वाली है। नई उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन रूटों पर यात्रा करने के लिए आम लोग आधिकारिक वेबसाइट www.spicejet.com के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा स्पाइसजेट के मोबाइल एप, ट्रेवल पोर्टल, ट्रेवलिंग एजेट से भी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।