जल्द ही आम गाडी की कीमत में खरीदिये उड़ने वाली कार, जानिये बेहतरीन खासियतें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल्द ही आम गाडी की कीमत में खरीदिये उड़ने वाली कार, जानिये बेहतरीन खासियतें

NULL

आजतक आपने उड़ने वाली कार के बारें में सिर्फ फिल्मों में देखा और सुना होगा पर अब जल्द ही लोगों के लिए ये सपने जैसी बात हकीकत बनने वाली है और वो भी काफी काम कीमत में जिससे लोग ज्यादा से जयादा इस कार का लाभ उठा सकें।आप और हम पिछले काफी सालों से सुनते आ रहे हैं कि, बहुत जल्द उड़ने वाली कार का सपना वास्तविकता में बदल सकता है।

1 224वैसे तो कई कंपनियां उड़ने वाली कार के निर्माण में लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक बाजार में ऐसी किसी भी कार को खरीद पाना मुमकिन नहीं था। लेकिन अगर आप एक उड़ने वाली कार खरीदना चाहते हैं तो अब आपका सपना वास्तविकता में बदल सकता है।

2 116दरअसल डच कार कंपनी पैल-वी आपका ये सपना वास्तविकता में बदल सकती है। पैल-वी ने दुनिया की पहली ऐसी कार का निर्माण किया है जिसे आप खरीद भी सकते हैं। अब इस उड़ने वाली कार की बिक्री शुरू हो गई है और इसे Rs. 6.60 लाख देकर बुक भी किया जा सकता है।

3 86हालांकि इसके ज्यादा प्रीमियम वेरियंट को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। इसके प्रीमियम वेरियंट की बुकिंग के लिए आपको Rs. 6.60 लाख देने होंगे।

4 72अगर इस उड़ने वाली कार के फीचर्स पर नज़र डालें तो यह कार 10 मिनट में उड़ने के लिए तैयार हो जाती है। वैसे जमीन पर इसकी रफ़्तार 161 किलोमीटर प्रति घंटे है। हवा में 112 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकेंगी। यह एक लीटर इंधन में ये 11 किलोमीटर चलती है।

5 32फिलहाल आपको बता दें की आधिकारिक रूप से इस कार को बेचने की अनुमति प्रदान नहीं की गयी है। अभी इस कार हो कई टेस्ट मानकों गुजरना होगा जिसके बाद इस सुरक्षा के लिहाज़ से फिट घोषित किया जा सकेगा। साथ ही इसके लिए एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल जैसे कुछ नियम भी बनाने की पेशकश की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।