क्रिसमस के अगले दिन ग्राहकों को झटका! बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिसमस के अगले दिन ग्राहकों को झटका! बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम

ग्लोबल मार्केट में उछाल से बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल के दामों में हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। क्रिसमस के अगले दिन ही पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा देखने को मिला है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में मामूली उछाल दिखा तो आज गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों ने देश के ज्‍यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है।

petrolprice55

बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम

क्रिसमस के दिन देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में राहत देने के बाद अगले ही दिन गुरुवार को तेल कंपनियों ने झटका दे दिया। ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में मामूली वृद्धि को देखते हुए सरकारी तेल कंपनियों ने आज अधिकांश शहरों में तेल के दाम बढ़ा दिए हैं। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 50 पैसे से भी महंगा हो गया है। हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

petrolVjpg 1280x720 4g

दामों में दिखी मामालू बढ़ोतरी

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 95.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल भी 6 पैसे बढ़कर 88.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में आज पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.70 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल 30 पैसे बढ़कर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 53 पैसे बढ़कर 106.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 51 पैसे बढ़कर 92.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया।

  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।