Share Market : बढ़त के साथ शेयर बाजार ने की अच्छी शुरुआत, Sensex में 448 अंक का उछाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Share Market : बढ़त के साथ शेयर बाजार ने की अच्छी शुरुआत, Sensex में 448 अंक का उछाल

वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के रूख के चलते आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 448.68 अंक चढ़ गया।

शेयर बाजार ने शुक्रवार को बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की। वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के रूख के चलते आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 448.68 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 448.68 अंक बढ़कर 54,627.14 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 142.6 अंक चढ़कर 16,275.50 पर था।
सेंसेक्स में लार्सन एंड टुब्रो, एम एंड एम, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और कोटक महिंद्रा बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और टाइटन में गिरावट हुई।

Crude Oil के दाम गिरे, क्या अब सस्ती होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें?

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को लाभ के साथ बंद हुए। पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 427.49 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,178.46 अंक पर बंद हुआ था। 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.10 अंक यानी 0.89 प्रतिशत चढ़कर 16,132.90 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 925.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।