Share Market : डाउन हुआ शेयर बाजार, Sensex में 255.39 अंक की टूट, 70.35 अंक गिरा Nifty - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Share Market : डाउन हुआ शेयर बाजार, Sensex में 255.39 अंक की टूट, 70.35 अंक गिरा Nifty

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में गिरावट के चलते सेंसेक्स शुरुआती कारोबार

शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ हुई। सोमवार को वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में गिरावट के चलते सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 255 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 255.39 अंक टूटकर 55,816.84 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 70.35 अंक गिरकर 16,649.10 पर था।
जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़ गया था, इसके बावजूद कंपनी के शेयर में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट आई। सेंसेक्स में, रिलायंस के अलावा सन फार्मा, टेक महिंद्रा, नेस्ले, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयरों में गिरावट हुई।

RBI गवर्नर बोले-विकसित देशों की मुद्राओं की तुलना में भारतीय रुपया की स्थिति मजबूत

दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, शंघाई तथा हांगकांग नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं सियोल हरे निशान में कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे। 
पिछले सत्र में, शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 390.28 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 56,072.23 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.20 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,719.45 अंक पर बंद हुआ। 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 675.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।