Share Market Update: आज ग्लोबल शेयर बाजार से अच्छे संकेत, भारतीय बाजार में दिखेगा असर
Girl in a jacket

आज ग्लोबल शेयर बाजार से अच्छे संकेत, भारतीय बाजार में दिखेगा असर

Share Market Update

Share Market Update: कल शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है। ग्लोबल बाजारों से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। Gift Nifty भी हरे निशान पर है। बाजार के आज पॉजिटिव शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं।

ग्लोबल शेयर बाजार से अच्छे संकेत

हफ्ते के पहले दिन बाजार के मोमेंट में और भी तेजी देखने को मिली। ऐसे में अब Nifty के लिए 22,776 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर को पार करने के संकेत मिल रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मई सीरीज में निफ्टी 23,000 के पार पहुंच सकता है। लेकिन, इसके लिए 22,500 और 22,300 के स्तर पर अहम सपोर्ट होगा। कल सेंसेक्स 1.28% की उछाल के साथ 74,671 और Nifty में 1 की उछाल के साथ 22,643 के स्तर पर बंद हुआ।

share2 27

Nifty पर आज के लिए आउटलुक

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने बताया कि टेक्निकल चार्ट पर तेजी के संकेत मिल रहे हैं। यह एक पॉजिटिव संकेत हैं। आज निफ्टी बढ़त के साथ खुल सकता है। उन्होंने कहा कि 22,500 के स्तर पर कुछ रुकावट है, लेकिन सोमवार को यह भी स्तर पार हो चुका है। Nifty के लिए अगल उपरी स्तर 22,800 और 22,900 का स्तर होगा, जहां नजर रखनी होगी। 22,500 के स्तर पर सपोर्ट होगा।

share3 26

Angel One के राजेश भोसले ने कहा कि छोटी अवधि में निफ्टी में बड़ी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में ट्रेडर्स को पॉजिटिव नजरिया बनाए रखने की जरूरत है और गिरावट पर खरीदारी करते रहने है। Nifty के लिए पहले का ऊपरी स्तर यानी 22,775 – 22,800 का स्तर रेजिस्टेंस के तौर पर काम करेगा। इसके बाद यह इंडेक्स 23,000 की ओर बढ़ते दिखेगा। निफ्टी के लिए अब 22,662, 22,713 और 22,794 का स्तर रेजिस्टेंस के तौर पर होगा। नीचे की ओर यह इंडेक्स 22,499, 22,448 और 22,366 के स्तर पर सपोर्ट दिखाता है।

बैंक Nifty पर आज के लिए आउटलुक

इस बीच सोमवार को बैंक निफ्टी में बड़ा बाउंसबैक देखने को मिला. ICICI Bank समेत कई बैंकों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बाद कल बैंक निफ्टी 1,223 अंकों की बढ़त के साथ 49,424 के स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा। 4 दिसंबर 2023 के बाद बैंक निफ्टी के लिए ये एक दिन में सबसे बेहतरीन सौदा रहा।

share4 26

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, रुपक डे ने कहा कि बुल्स ने इंडेक्स को पहले के स्विंग हाई के ऊपर पहुंचा दिया है, जोकि बुलिश ट्रेंड का संकेत है। इसके साथ ही इंडेक्स अब हालिया कंसोलिडेशन फेज के ऊपर बढ़ चुका है। कुल मिलाकर छोटी अवधि में सेंटीमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी के लिए 49,512, 49,779 और 50,211 के स्तर पर रजिस्टेंस होगा। नीचे की ओर से 48,648, 48,381 और 47,949 के स्तर पर रेजिस्टेंस होगा।

ग्लोबल बाजारों से संकेत

अमेरिकी बाजारों में सोमवार को भी तेजी का दौर जारी रहा। हालांकि, फ्यूचर्स फिलहाल सपाट नजर आ रहे हैं। सोमवार को S&P 500 इंडेक्स 0.32%, नैस्डैक 0.35% और डाओ जोंस 0.38% की बढ़त के साथ बंद हुए। Tesla ने चीन में एडवांस ड्राइव टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद शेयर में तेजी दिखी. Apple के स्टॉक में अपग्रेड रेटिंग के बाद तेजी दिखी।ष

 

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।