Share Market Update: निवेशकों के लिए आई अच्छी खबर, एक शेयर पर मिलेगा 22.50 रुपये डिविडेंड
Girl in a jacket

निवेशकों के लिए आई अच्छी खबर, एक शेयर पर मिलेगा 22.50 रुपये डिविडेंड

Share Market Update

Share Market Update: कल शेयर बाजार की गति धीमी देखने को मिली थी। वहीं बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बीते कारोबारी साल की चौथी तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी ने डिविडेंड का एलान किया है। आइए जानते हैं कि कब निवेशकों के खाते में डिविडेंड पहुंचेगा?

निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड का पैसा

बाजार बंद होने के बाद HEG ने बीते कारोबारी साल की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बोर्ड के फैसलों और तिमाही नतीजों की जानकारी दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में निवेशकों के लिए भी एक खुशखबरी की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि निवेशकों को प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया जाएगा।

share2 14

इंवेस्टर्स को मिलेगा 22.50 रुपये का डिविडेंड

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि निवेशकों को एक शेयर पर 22.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा.।कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू शेयर पर डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी ने आगे बताया कि, शेयरधारकों के अप्रूवल के बाद 30 दिनों के अंदर ग्राहकों के खाते में डिविडेंड का पैसा पहुंच जाएगा। कंपनी इससे पहले भी निवेशकों के लिए कई बार डिविडेंड का एलान कर चुकी है।

share3 15

कंपनी साल 2001 से लेकर अभी तक 20 बार निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान कर चुकी है। कंपनी ने 24 अगस्त 2023 को 42 रुपये, 24 अगस्त 2022 को 46 रुपये, 19 जुलाई 2021 को 3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था।

पिछले साल कंपनी को हुआ मुनाफा

share4 9

कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 67 फीसदी गिरकर 32.9 करोड़ रुपये रहा है.वहीं आय 11.3 फीसदी गिरकर 546.9 करोड़ रुपये रही है। एबिटडा 65 फीसदी से ज्यादा गिरा है. और 123.4 करोड़ रुपये से घटकर 42.7 करोड़ रुपये पर आ गया है।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।