Share Market: कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, शुक्रवार को लगा था अपर सर्किट
Girl in a jacket

कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, शुक्रवार को लगा था अपर सर्किट

Share Market

Share Market: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में उछाल देखने मिला। वहीं 22 मार्च तक इस बिजली स्टॉक पर अपर सर्किट लग चुका है। कंपनी ने हाल ही में ऑर्डर के बारे में एक्सचेंजों को जानकारी दी है।

Highlights

  • स्टॉक मार्केट में लगा अपर सर्किट
  • प्रोजेक्ट्स पर जोरो-शोरों से काम
  • बिजली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

देश में फिलहाल कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए क्लीन एनर्जी के प्रोजेक्ट्स पर जोरो-शोरों से काम चल रहा है. इसी कड़ी में Gensol Engineering ने शुक्रवार (22 मार्च 2024) को बताया कि उसे महाराष्ट्र की एक बड़ी बिजली कंपनी से ₹520 करोड़ का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है।

share2 11

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत महाराष्ट्र में 500 एकड़ में 100 MWAC/135 MWp ग्राउंड-माउंट सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट का काम पूरा किया जाएगा. कंपनी के CEO अली इमरान नकवी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और डीकार्बोनाइज्ड भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

share3 9

पिछले महीने ही सब्सिडियरी जेनसोल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सर्टिफिकेशन और अप्रूवल मिला था। जेनसोल इंजीनियरिंग ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह उपलब्धि एक बड़ी प्रगति का प्रतीक है, जिससे भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन की आधिकारिक लॉन्च और बिक्री का रास्ता साफ हो गया है।

share4 7

इसके अलावा पिछले महीने, कंपनी को राजस्थान और महाराष्ट्र में सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए ₹337 करोड़ के दो ऑर्डर भी मिले थे। इस कॉन्ट्रैक्ट में डिजाइन और इंजीनियरिंग से लेकर प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन और कमीशनिंग सर्विसेज तक सब कुछ शामिल है।

share5

कंपनी ने कहा प्रोजेक्ट्स में फ्री-इश्यू आइटम के रूप में मॉड्यूल शामिल हैं, जो रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में जेनसोल की डेडिकेशन और एफिशिएंसी को दर्शाते हैं। 5 सेशन में इस स्टॉक में 15% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।