शेयर बाजार में उछाल, 635 अंक ऊपर चढ़कर 53,565 पर पहुंचा Sensex, 16,000 के ऊपर निफ्टी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शेयर बाजार में उछाल, 635 अंक ऊपर चढ़कर 53,565 पर पहुंचा Sensex, 16,000 के ऊपर निफ्टी

सेंसेक्स 650 अंकों के उछाल के साथ 53550 का लेवल पार कर गया। वहीं निफ्टी (Nifty) ने बाजार

शेयर बाजार में कल हुई भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को रिकवरी के कुछ संकेत नजर आए। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में उछाल देखा गया। सेंसेक्स 650 अंकों के उछाल के साथ 53550 का लेवल पार कर गया। वहीं निफ्टी (Nifty) ने बाजार खुलने के 10 मिनटों के भीतर 16,000 का आंकड़ा पार किया।
आज शुरूआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 635.43 अंक यानी 1.20 फीसदी की उछाल के साथ 53,565.74 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 169 अंक यानी 1.07 फीसदी की उछाल के साथ 15977 के लेवल पर खुला।बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर ही निफ्टी 16,000 का आंकड़ा छू गया और ये 194.30 अंक यानी 1.24 फीसदी की उछाल के साथ 16002 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। 

फिर भड़की महंगाई की आग, अप्रैल के आंकड़े और भी डराने वाले, महंगी हो सकती है EMI

निफ्टी के 50 में से 47 शेयर तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और 3 शेयरों में ही बस गिरावट है। बैंक निफ्टी 382.90 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 33,921 से ऊपर के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। टाटा मोटर्स सबसे ऊपर 7.44 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है और अपोलो हॉस्पिटल्स 3.33 फीसदी ऊपर है। 
सन फार्मा 3.23 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा रहा है। अदानी पोर्ट्स 2.73 फीसदी और यूपीएल 2.55 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी के आज के गिरने वाले शेयरों में सिर्फ एनटीपीसी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।