Share Market : बढ़त के साथ खुला बाजार, Sensex में 700 अंक से ज्यादा की तेजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Share Market : बढ़त के साथ खुला बाजार, Sensex में 700 अंक से ज्यादा की तेजी

वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच बीएसई सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 781 अंक की तेजी हुई। इसके

Share Market : सप्ताह के पहले दिन लगातार तीसरी बार शेयर बाजार में बढ़त देखी गई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 781 अंक की तेजी हुई। इसके साथ ही प्रमुख शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। 
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 781.52 अंक की उछाल के साथ 53,509.50 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी भी 228.2 अंक बढ़कर 15,927.45 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। 
अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को तेज बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसबीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत बढ़कर 113.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,353.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 
US डॉलर के मुकाबले छह पैसे चढ़ा रुपया 
घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेश में डॉलर के कमजोर पड़ने से आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 78.27 पर खुला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से रुपये की बढ़त सीमित हुई। 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.24 पर तेजी के साथ खुला, और फिर 78.27 के भाव पर आ गया, जो पिछले बंद मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 78.33 पर बंद हुआ था। 
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत फिसलकर 104.03 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.57 प्रतिशत बढ़कर 113.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।