Share Market Latest News: हल्के दबाव के साथ खुल सकता है शेयर बाजार, इन संकेतों पर डालें नजर
Girl in a jacket

हल्के दबाव के साथ खुल सकता है शेयर बाजार, इन संकेतों पर डालें नजर

Share Market Latest News

Share Market Latest News: गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। वहीं अमेरिकी बाजारों में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट हुई थी। अनुमान से कमजोर रहे GDP के आंकड़े,महंगाई दर बढ़ने की आशंका और दिग्गज टेक कंपनियों में कमजोरी से अमेरिकी बाजारों के प्रमुख इंडेक्स कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक लुढ़क गए

Highlights

  • गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट
  • मेरिकी बाजारों में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट
  • इंडेक्स कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक लुढ़के

गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट

बीते सत्र में एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में बढ़त का रुख रहा था। Sensex और Nifty दोनों ही आधा फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुए थे। हालांकि हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में विदेशी बाजारों का दबाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही रिजल्ट सीजन के रफ्तार पकड़ने के साथ ही नतीजों का असर भी स्टॉक्स से लेकर पूरे बाजार पर अपना असर डालेगा. पढ़ें शुक्रवार के बाजार की दिशा को लेकर संकेत क्या कह रहे हैं।

share2 23

क्या है सुबह के संकेत

शुक्रवार की सुबह बाजार दबाव के साथ अपनी शुरुआत कर सकता है, Gift Nifty में गिरावट है। वहीं विदेशी बाजारों के संकेत भी कमजोर हैं। गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। अनुमान से कमजोर रहे जीडीपी के आंकड़े, महंगाई दर बढ़ने की आशंका और दिग्गज टेक कंपनियों में कमजोरी से अमेरिकी बाजारों के प्रमुख इंडेक्स कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक लुढ़क गए। इसके साथ ही यूरोपियन बाजारों से भी मिले जुले संकेत देखने को मिले हैं।

share3 22

नतीजों का दिखेगा असर

टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने अपने अपने नतीजे बाजार के बंद होने के बाद जारी किए हैं। बजाज फाइनेंस का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी और नेट इंट्रेस्ट इनकम 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। दोनों ही आंकड़े बाजार के अनुमान से कुछ कम रही हैं। नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 36 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का एलान किया है।

share4 22

L&D टेक का मार्च तिमाही का मुनाफा और आय बाजार के अनुमानों के मुताबिक ही रहा है, हालांकि एबिट और मार्जिन अनुमानों के मुकाबले फिसले हैं। कंपनी ने निवेशकों के लिए 33 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है।  डिविडेंड की ये रकम बीते 8 साल में कंपनी के द्वारा बांटा गया सबसे ऊंचा डिविडेंड है।

शुक्रवार और शनिवार को आने वाले नतीजे

अगले 2 दिनों में कई बड़ी कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी। इनका असर Stocks की चाल पर देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों में मारुति सुजूकी, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, इंडिया बुल्स रियल एस्टेट, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, SBI कार्ड्स अपने नतीजे शुक्रवार को जारी करेंगे। वहीं शनिवार को ICICI बैंक, Yes Bank, L&D फाइनेंस अपने नतीजे जारी करेंगे।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।