Share Market Crash : निवेशकों को तगड़ा झटका, 700 अंक से ज्यादा टूटा Sensex - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Share Market Crash : निवेशकों को तगड़ा झटका, 700 अंक से ज्यादा टूटा Sensex

बीते दिनों से भारतीय शेयर बाजार (Share Market) नरमी के साथ कारोबार कर रहे थे, आज सुबह आई

दुनियाभर में चल रही मंदी की आशंकाओं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद तेजी से शुरू हुआ भारतीय बाजार एक बार फिर बुरी तरह गिर गया। बता दें कि बीते दिनों से भारतीय शेयर बाजार (Share Market) नरमी के साथ कारोबार कर रहे थे, आज सुबह आई तेज़ी के बाद बाद से निवेशकों को थोड़ी राहत की उम्मीद दिखी जिसको दोपहर होते-होते तेज झटका लगा। 
दरअसल, अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया था। जिसके बाद अमेरिकी बाजार कल बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार की तेजी के चलते आज भारतीय शेयर बाजार ने भी बढ़िया शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक समय 600 अंक तक ऊपर चला गया था। लेकिन दोपहर तक सेंसेक्स करीब 700 अंक तक के नुकसान में जा पहुंचा। 
आपको बता दें कि सुबह के 9:20 बजे सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 53 हजार अंक के पार कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 150 अंक उछलकर 15,850 अंक के पास था। दोपहर 1 बजे तक सेंसेक्स 640 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ गिरकर 51,900 अंक पर आ चुका था। 
इसी तर्ज पर निफ्टी करीब 225 अंक तक गिरकर 15,465 अंक पर आ चुका था, इससे पहले बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 52,541 अंक पर तो वही निफ्टी 39 अंक के नुकसान के साथ 15,692 अंक पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।