वित्तीय प्रणाली के लिए गंभीर खतरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वित्तीय प्रणाली के लिए गंभीर खतरा

NULL

नई दिल्ली : उद्योग संगठन एसोचैम के मुताबिक जिस तरह से सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में 11,300 करोड़ रुपये की फर्जी लेनदेन हुई, वह यह दर्शाता है कि भारतीय बैंक खासकर सरकारी बैंक कितने असुरक्षित हैं और ये देश की वित्तीय स्थिति के लिए गंभीर खतरा है। एसोचैम ने कहा कि उप प्रबंधक स्तर का एक अधिकारी न सिर्फ देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक बल्कि कई अन्य बैंकों के लिए मुसीबत बना, उससे पता चलता है कि इन संस्थानों में जोखिम प्रबंधन प्रणाली कितनी कमजोर रही और किस तरह वहां ऋण प्रदान की प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया।

बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों का आकार भी इतना बड़ा हो गया है कि अगर कोई मामला खराब हो तो उसका असर भी उतना ही व्यापक होगा। पीएनबी की घटना जोखिम की पहचान और उसके प्रबंधन में हुई चूक जैसे मामलों के लिए आंखें खोलने वाली होनी चाहिए। संगठन के महासचिव डी एस रावत ने कहा कि यह विडंबना है कि बैंकिंग नियामक, भारतीय रिजर्व बैंक भी इस समस्या की पहचान समय पर नहीं कर पाया। आखिरकार, बैंक की शाखाओं में आरबीआई की जांच नियमित मामला माना जाता है। यह मामला ऐसे बुरे समय में सामने आया है जब बैंक गैर निष्पादित परिसंपत्तियों की समस्या से जूझ रहे हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।