बाजार में गिरावट बरकरार, सेंसेक्स मामूली टूटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाजार में गिरावट बरकरार, सेंसेक्स मामूली टूटा

NULL

मुंबई : बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16 अंक मामूली टूटकर बंद हुआ। नवंबर महीने के वायदा विकल्प खंड में सौदों की समाप्ति तथा दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण तथा अमेरिका के साथ तनाव बढ़ने की आशंका से से भी धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही।

कारोबार के दौरान यह 33,728.81 से 33,553.12 अंक के दायरे में रहा और अंत में 15.83 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 33,602.76 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कल 105.85 अंक की गिरावट आयी थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8.95 अंक 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,361.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,392.95 से 10,345.90 अंक के दायरे में रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि कल जारी होने वाले जीडीपी आंकड़ से पहले बाजार में सतर्क रुख के बीच यह गिरावट आयी है।

अमेरिका में कर में बदलाव तथा उथर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर वैश्विक स्तर पर भी मिला-जुला रुख रहा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा निवेशकों को तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की बैठक के नतीजे का भी इंतजार है। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में एक्सिस बैंक रहा। बैंक का शेयर 2.32 प्रतिशत नीचे आया। उसके बाद एचडीएफसी का स्थान रहा जो 1.31 प्रतिशत नीचे आया। जिन अन्य शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी उसमें एशियन पेंट्स, एसबीआई, टीसीएस, कोटक बैंक, डा. रेड्डीज, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कार्प, एनटीपीसी, सिप्ला, इंफोसिस तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ विप्रो, अडाणी पोट्र्स, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज आटो, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी तथा आईटीसी में तेजी रही। कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में सतर्क रुख देखने को मिला। हांगकांग के हैंग सेंग, सिंगापुर के बाजार में जहां गिरावट रही, वहीं जापान का निक्केई तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक मजबूत हुए। वहीं यूरोपीय बाजारों में फ्रैंकफर्ट तथा पेरिस सीएसी मजबूत हुए जबकि लंदन का एफटीएसई 0.55 प्रतिशत की गिरावट आयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।