शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज, सेंसेक्स 174.91 अंक गिरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज, सेंसेक्स 174.91 अंक गिरा

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 174.91 अंकों की गिरावट

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 174.91 अंकों की गिरावट के साथ 34,299.47 पर और निफ्टी 47.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,301.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 177.44 अंकों की तेजी के साथ 34,651.82 पर खुला और 174.91 अंकों या 0.51 फीसदी गिरावट के साथ 34,299.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,711.68 के ऊपरी और 34,233.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 21.52 अंकों की गिरावट के साथ 13,703.35 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 60.67 अंकों की गिरावट के साथ 13,501.95 पर बंद हुआ।

रुपये की गिरावट से लड़खड़ाया शेयर बाजार, दो दिन में डूबे 5 लाख करोड़ रुपये

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 42.25 अंकों की तेजी के साथ 10,390.30 पर खुला और 47.00 अंकों या 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 10,301.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,397.60 के ऊपरी और 10,279.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से पांच सेक्टर धातु (1.01 फीसदी), स्वास्थ्य (1.00 फीसदी) और वित्त (0.30 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.23 फीसदी) और दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.18 फीसदी) में तेजी रही।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (3.91 फीसदी), वाहन (2.62 फीसदी), तेल और गैस (1.92 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (1.68 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.47 फीसदी)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।