निवेशकों की लिवाली से सैंसेक्स में चमक बरकरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निवेशकों की लिवाली से सैंसेक्स में चमक बरकरार

NULL

मुंबई: गत सप्ताह आरम्भ यानि सोमवार को चुनावी परिणाम के बाद अगले दिन के कार्यसत्र के दौरान निवेशकों की लिवाली बढऩे से बीएसई व एनएसई में तेजी चल रही थी, जो बीच के कार्यसत्रों बुध-वीरवार को निवेशकों की मुनाफा बिकवाली से दोनों इंडैक्स घट गये थे, लेकिन अंत में फिर लिवाल सक्रिय हो जाने से बीएसई गत सप्ताह 33462.97 से बढ़त लेकर अंत में 33940.30 अंक पर कारोबार कर बंद हुआ। एनएसई भी इसी अवधि में 10333.25 से बढ़ते हुए 10493 अंक को छू गया। विदेशी शेयर बाजारों में 70 प्रतिशत के करीब बढ़त दर्ज हुई थी।

दो सप्ताह पूर्व गुजरात में चुनाव समाप्ति के बाद बीते सप्ताह सोमवार को चुनाव परिणाम केन्द्रीय सत्ताधारी सरकार के पलड़े में आने से पहले भारतीय शेयर बाजारों में मंद गति बनी हुई थी, वह निवेशकों का ध्यान चुनाव की ओर होने एवं कम्पनियों की आर्थिक ग्रोथ सुस्त होने का भी असर उक्त दोनों बीएसई व एनएसई की धीमी गति में देखने को मिला था, लेकिन गत सप्ताह चुनावी परिणाम आने से कम्पनियों को ग्रोथ आशा की किरण दिखाई देने लगी, जिससे शुरू को दो दिनों में बीएसई व एनएसई में बढ़त दर्ज की गयी तथा इस अवधि के दौरान यानि मंगलवार को करीब 80 प्रतिशत कम्पनियों के शेयरों में घरेलू व विदेशी निवेशकों की लिवाली बढ़ गयी। कम्पनियों के शेयरों में वृद्धि स्टील, बैंक, ऑटो, तेल, पॉवर सैक्टर में दिखाई दी।

विशेष तौर पर मारुति सुजुकी का शेयर गत सप्ताह की तुलना में इस दिन करीब 500 अंक का उछाल ले गया, जिससे बीएसई व एनएसई को ऊंचा मुकाम बनाने का अवसर मिला। हालांकि अगले दो सत्रों बुध व वीरवार को करीब 70 प्रतिशत बिकवाली एवं 30 प्रतिशत लिवाली रही, जिससे दोनों शेयर बाजार कुछ नीचे आ गये, लेकिन अंतिम सत्र में तो निवेशकों की करीब 95 प्रतिशत लिवाली शेयरों में बढ़ गयी, जिसमें आईटी, सॉफ्टवेयर कम्पनियोंं के शेयरों की लिवाली में आकर्षक बढ़त दिखाई दी। इंजीनियरिंग गुड्स, पॉवर, ऑटो, तेल क्षेत्र के शेयरों में लिवाली बढ़ी हुई थी। मुख्य तौर पर तेल क्षेत्र में अच्छी लिवाली रही। आईटी क्षेत्र की कम्पनियों में इंफोटेक व आईटीसी में अच्छा इजाफा हुआ।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।