निवेशकों के बढ़ते विश्वास की वजह से सेंसेक्स में दिखा 2200 अंक का उछाल: Market Expert - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निवेशकों के बढ़ते विश्वास की वजह से सेंसेक्स में दिखा 2200 अंक का उछाल: Market Expert

सीजफायर के बाद सेंसेक्स में ऐतिहासिक उछाल

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में नरमी और अमेरिका-चीन के बीच सफल ट्रेड डील के कारण भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स ने 2200 अंक का उछाल देखा, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा। मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने इसे वेलकम मूव बताया और भविष्य में बाजार की स्थिति और बेहतर होने की उम्मीद जताई।

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच नरमी का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर दिखा। सेंसेक्स में 2200 से ज्यादा अंक का उछाल आया। मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने कहा कि शनिवार को सीजफायर की खबर के बाद से ही यह तय था कि आगामी कारोबारी दिन बेहतर होगा और भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुलेंगे।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए शाह ने कहा, ” बीते हफ्ते तक बॉर्डर टेंशन की वजह से मार्केट में करेक्शन देखा गया था। पहले टैरिफ वॉर और फिर भारत- पाक के बीच बढ़ते तनाव का असर बाजार में दिख रहा था। आज सुबह बाजार 1600 पॉइंट्स चढ़ने के साथ खुला और अब सेंसेक्स करीब 2200 अंक ऊपर बना हुआ है। निफ्टी भी सुबह 500 अंक ऊपर था और अब लगभग 700 अंक ऊपर बना हुआ है। यह एक वेलकम मूव और डेवलपमेंट है।”

शाह ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से बाजार में अनिश्चितता छाई हुई थी, वहीं अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य और बेहतर हो रही है। इससे निवेशकों को अब थोड़ी क्लैरिटी मिल गई है। वहीं, अमेरिका और चीन के बीच दो दिनों तक चली उच्च-स्तरीय व्यापार वार्ता को लेकर भी सकारात्मक खबर मिली है।

शाह ने स्वीकार किया कि अमेरिका-चीन से जुड़ा यह फैसला भी बाजार के लिए सकारात्मक रहा।

उन्होंने कहा, “आज सुबह एक और बड़ा अनाउंसमेंट चीन और अमेरिका की ट्रेड डील को लेकर रहा। दोनों देशों के बीच स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आयोजित मीटिंग सफल रही। ट्रेड डील हो चुकी है। इसे लेकर डिटेल्स आज आ जाएंगे। ये सभी बातें बाजार के लिए सकारात्मकता को दर्शाती हैं।”

शाह ने विश्वास जताया है कि आगे भी स्थितियां बेहतर होंगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इंटरनेशनल मार्केट पॉजिटिव तरीके से रिएक्ट करेगा।

उन्होंने कहा, “जंग किसी के लिए भी अच्छी नहीं हो सकती है। एक शांतिपूर्ण एनवायरमेंट में ही डेवलपमेंट होता है और नई टेक्नोलॉजी उभरती है। उम्मीद है कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता होगा।”

ग्लोबल मार्केट पर शाह ने कहा कि भारत विश्व में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है इसलिए इसका प्रभाव वैश्विक स्तर पर देखा जाता है। अमेरिका-चीन के बीच की सफल ट्रेड डील भी ग्लोबल बाजार को पॉजिटिव तरीके से रिएक्ट करने में मदद करेगी।

Reliance Power की आय में 5.83% की गिरावट, शुद्ध लाभ में उछाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।