शेयर बाजार : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स कमजोर खुला, रुपया 29 पैसे टूटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शेयर बाजार : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स कमजोर खुला, रुपया 29 पैसे टूटा

वैश्विक बाजारों से संकेतको के अभाव में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 85 अंक टूट गया।

मुंबई : वैश्विक बाजारों से संकेतको के अभाव में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 85 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में कमजोर रुख के साथ खुला। बाद में यह 2.15 अंक या 0.01 प्रतिशत के नुकसान से 38,415.08 अंक पर कारोबार कर रहा था। 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.80 अंक या 0.06 प्रतिशत के नुकसान से 11,348.25 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर करीब एक प्रतिशत नीचे आ गया। एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी, एलएंडटी, एचडीएफसी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में थे।  
वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में थे। वहीं, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 29 पैसे टूटकर 73.64 प्रति डॉलर पर आ गया। 
फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने तथा विदेशी कोषों की निकासी से रुपये की धारणा प्रभावित हुई। शुरुआती कारोबार में रुपया 73.63 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह 29 पैसे के नुकसान से 73.64 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को रुपया 73.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।