शेयर बाजार में आज सुस्ती, SENSEX मामूली बढ़त के साथ खुला, NIFTY में गिरावट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शेयर बाजार में आज सुस्ती, SENSEX मामूली बढ़त के साथ खुला, NIFTY में गिरावट

SENSEX OPENING : पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ने के बाद, आज चौथे दिन शेयर बाजार में थोड़ी सुस्ती देखी जा रही है। SENSEX और निफ्टी मिले-जुले कारोबार के साथ खुले हैं। SENSEX हरे निशान में खुला, जबकि निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुला। बैंक NIFTY में 170 से अधिक अंकों की गिरावट देखी जा रही है और यह 43500 के नीचे कारोबार कर रहा है।SENSEXआज SENSEX के 30 शेयरों में से 13 शेयरों में तेजी और वही 17 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। जिन शेयरों ने बढ़त की है उनमे Bajaj Finserv 1.67%, Bajaj Finance 0.91%, IndusInd Bank 0.48% और NTPC 0.42% मजबूत है।SENSEX 3
स्टॉक मार्केट की ओपनिंग में BSI का SENSEX 38 अंक ऊपर चढ़कर 64996 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। हालांकि NSI का निफ्टी 6.45 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 19405 के स्तर पर था।BSE

आज तीन दिनों की लगातार तेजी के बाद थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। SENSEX 62.6 अंक बढ़कर 65021 के स्तर पर खुला, जबकि NIFTY 8 अंक घटकर 19404 के स्तर पर खुला। बैंक NIFTY में 170 से अधिक अंकों की गिरावट देखी जा रही है और यह 43500 अंको के नीचे कारोबार कर रहा है।SENSEX 2 1

कल SENSEX और NIFTY दोनों में तेजी देखी गयी थी। SENSEX 594.91 अंक या 0.92% बढ़त के साथ 64958 पर बंद हुआ था और NIFTY 181 अंकों के उछाल के साथ 19412 के स्तर पर बंद हुआ था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।