मुंबई : रीयल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली तथा अमेरिका में मौजूदा राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच वैश्विक बाजारों में नरमी के संकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 272 अंक और टूट गया। प्रतिष्ठित 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआत 35,910.67 अंक तक चढ़ गया था।
लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट शुरू हो गयी। एक समय सेंसेक्स नीचे 35,423.24 अंक तक चला गया था। अंत में यह 271.92 अंक या 0.76 प्रतिशत के नुकसान से 35,470.15 अंक पर बंद हुआ।
शुक्रवार को सेंसेक्स में 572.04 अंक की गिरावट आई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,649.25 से 10,782.30 अंक के दायरे में रहा। अंत में निफ्टी 90.50 अंक या 0.84 प्रतिशत के नुकसान से 10,663.50 अंक पर बंद हुआ।
इन्फोसिस करेगी 11 हजार करोड़ के शेयर बायबैक
आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर में सोमवार को 2% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इन्फोसिस के एक शेयर की कीमत 659 रु. तक पहुंच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयरों में बढ़ोतरी के बाद आईटी कंपनी 11200 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक कर सकती है। इन्फोसिस की मार्केट कैप अभी 2.84 लाख करोड़ रुपए है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्फोसिस शेयरों के मौजूदा रेट से 20-25 फीसदी के प्रीमियम पर शेयर बायबैक कर सकती है। 11 जनवरी को होने वाली बोर्ड की बैठक में इसका ऐलान किया जा सकता है। हालांकि, इन्फोसिस ने इस बारे में पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है। अगर इन्फोसिस शेयर बायबैक करती है तो यह कंपनी का दूसरा बायबैक होगा।
इससे पहले इन्फोसिस ने 2017 में 1.13 करोड़ शेयर बायबैक करे थे। 30 नवंबर से 14 दिसंबर 2017 तक चली इस बायबैक प्रक्रिया में एक शेयर की 1150 रुपए कीमत अदा की गई थी। यानी एक शेयर बेचने वाले को 1 शेयर का दाम अतिरिक्त दिया गया था।