Sensex 378 अंक टूटा, Nifty 10,700 अंक से नीचे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sensex 378 अंक टूटा, Nifty 10,700 अंक से नीचे

आम चुनाव से पहले किसानों को लुभाने के लिए सरकार के पैकेज प्रस्ताव को लेकर निवेशकों में राजकोषीय

आम चुनाव से पहले किसानों को लुभाने के लिए सरकार के पैकेज प्रस्ताव को लेकर निवेशकों में राजकोषीय स्थिति को लेकर चिंता बढ़ी है। इस प्रस्तावित पैकेज से राजकोष पर पड़ने वाले असर की चिंता तथा कमजोर वैश्विक रुख से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 377 अंक से अधिक टूट गया। वहीं एपल द्वारा अपने आमदनी के अनुमान को कम करने से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स वृहस्पतिवार को 377.81 अंक यानी 1.05 प्रतिशत के नुकसान से 35,513.71 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120.25 अंक या 1.11 प्रतिशत टूटकर 10,700 अंक से नीचे 10,672.25 अंक पर बंद हुआ
एपल ने 12 साल में पहली बार अपनी आमदनी के अनुमान को कम किया है। इससे वॉल स्ट्रीट पर बिकवाली का सिलसिला चला, जिससे एशिया और यूरोप के बाजारों में गिरावट रही।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा वहां की संसद के शीर्ष नेताओं के बीच बुधवार को सरकार के कामकाज की आंशिक बंदी का हल ढूंढने के लिए हुई बैठक बेनतीजा रही। इससे भी वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

NCLT से बैंकों का 80,000 करोड़ रुपये का फंसा कर्ज वसूलने में मिली मदद : Jaitley

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में वेदांता, एमएंडएम, ओएनजीसी, टाटा स्टील, एलएंडटी, एचडीएफसी, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर 3.04 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, बजाज आटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स के शेयरों में आधा प्रतिशत तक का लाभ दर्ज हुआ। वाहन, फार्मा और धातु कंपनियों के सूचकांक दो प्रतिशत से अधिक नीचे आए।

ऐसे समाचार हैं कि सरकार किसानों को अन्य प्रोत्साहनों के अलावा प्रति कृषि सत्र 4,000 रुपये प्रति एकड़ का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण करने पर विचार कर रही है। इससे सरकारी खजाने पर काफी बोझ पड़ेगा। निवेशकों की धारणा पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा है।

कंपनियों के तिमाही नतीजे अगले सप्ताह से आने से शुरू होंगे। इसके मद्देनजर भी निवेशकों की गतिविधियों सीमित रहीं। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी और घरेलू कोषों की बिकवाली से भी शेयर बाजार प्रभावित हुए हैं।

शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के प्रमुख (सलाहकार) हेमांग जानी ने कहा कि आम चुनाव पास हैं। ऐसे में भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 621.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 226.18 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कुछ गिरावट के साथ 70.26 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.15 प्रतिशत के नुकसान से 54.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.81 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.26 प्रतिशत और शंघाई कम्पोजिट 0.03 प्रतिशत के नुकसान में रहे। जापान के बाजार में अवकाश था। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।