सेंसेक्स 100 अंक टुटा निफ्टी 10158, सेंसेक्स 32859 पर आया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेंसेक्स 100 अंक टुटा निफ्टी 10158, सेंसेक्स 32859 पर आया

NULL

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और गहरा गई है। करीब दिन के 12 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74 अंक गिरकर 32868 के स्तर पर और निफ्टी 29 अंक गिरकर 10158 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.02 फीसद की बढ़त और नैस्डैक में 0.29 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बिकवली मेटल और एफएमसीजी शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी बीपीसीएल, हिंदपेट्रो, टेक महिंद्रा, आईओसी और अंबूजा सीमेंट के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट सनफार्मा, ओएनजीसी, हिंडाल्को, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और एचसीएलटेक के शेयर्स में है।

बाजार खुलते ही इसमें गिरावट का दौर शुरू हो गया है। निफ्टी 29.80 अंकों की गिरावट के साथ 10156.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सेंसेक्स में भी 79.76 अंकों की गिरावट के साथ 32849 पर है।

सपाट रहा रुपया

बुधवार को रुपये ने भी सपाट शुरुआत की। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ । एक डॉलर के मुकाबले रुपय 65.43 के स्तर पर रहा।इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत से ही घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी । पिछले हफ्ते लगभग हर कारोबारी द‍िन रिकॉर्ड स्तर पर रहने के बाद इस हफ्ते बाजार में लगातार गिरावट नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, आईओसी, अंबुजासीमेंट और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के शेयर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 20 हरे निशान में और 30 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी बीपीसीएल, आईओसी, हिंदपेट्रो, टेक महिंद्रा और आईशर मोटर्स के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, गेल, टाटा स्टील और ओएनजीसी के शेयर्स में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।